औरैया18अक्टूबर*कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तगर्त बर्ष 2022-2023 के तहत पियर असेसमेंट किया गया
आज सामु०स्वा०केन्द् विधूना मे कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तगर्त बर्ष 2022-2023 के तहत डा०आरिफ खान,डा०दरक्षा द्वारा पियर असेसमेंट किया ,गया कायाकल्प टीम ने पदम सिंह नर्स मेंटर कायाकल्प कार्यक्रम के नोडल,एव चिकित्सा अधीक्षक डा०सिद्धार्थ वर्मा के साथ एक एक विभाग का जायजा लिया साथ ही जहां जो कमी मिली उनको सुधार किये जाने हेतु पदम सिंह को नोट कराया ,एव डा० सिद्धार्थ वर्मा ने जल्द गैप भरने के लिए कहा ,साफ सफाई एव अन्य सुविधाओं को देख टीम ने खुशी भी जाहिर की ,एव इस तरह की व्यवस्था हमेशा बनाये रखने को कहा ,एव अन्य छोटी छोटी खामियों को स्टाफ को समझा भी ,इस मौके पर डा०पूजा वर्मा,डा०दिप्ती पान्डे,डा० प्रदीप सिंह डा०आरजी मिश्रा”डा०मनीष त्रिपाठी, डा०पुष्पेन्द कुमार सिंह डा०सकल्प दुवे,डा०सतेन्द्र यादव,डा०अश्विनी यादव,,अवधेश सिंह सेंगर चीफ फार्मा, पदम सिंह नर्स मेंटर विजयलक्ष्मी ज्योती हेमलताअनुपमा ,विवेक गुप्ता,सचिन कुमार, हेमबती बर्षा पोरवाल,हिमांशु अंकिता त्रिपाठी, योगेन्द्र चौहान,रामकिशोर गौरव तिवारी , अनुपम् अवस्थी,अनुपमा सेंगर शिवानी, ब्रजेश वेवी मोहिनी यादव राजकुमार ,सतीश अमित बावू,

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*