औरैया17सितम्बर*ढिकियापुर में कच्चा मकान गिरने से परिवार बेघर*
*कंचौसी,औरैया।* तीन दिन से हो रही बारिश से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी हो गया है।सहार व्लाक के ढिकियापुर गाँव में गरीब हरिचन्द्र पुत्र रामनाथ कठेरिया का कमरा और दीवाल शुक्रवार की भोर भरभरा कर गिर गया।गनीमत रही उस घर के अंदर कोई नही था। नहीं तो हादसा हो सकता था। मकान गिरने से परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित परिवार के सामने रहने की जगह नही है।
थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम ढिकियापुर ग्राम पंचायत निवासी हरिचन्द्र कठेरिया की आर्थिक दशा काफी खराब है वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है। उसके रहने का एक मात्र कच्चा कमरा भी बरसात होने पर गिर गया। जिससे वहां रखा गृहस्थी का सामान भी दब गया।घटना के समय परिवार के लोग बाहर थे।नही तो हादसा हो सकता था। गरीब हरिचन्द्र कठेरिया कि भाई लक्ष्मण कठेरिया पुत्र रामनाथ कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि आवास के लिए उसके भाई हरिश्चंद्र ने कई मर्तबा ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई पर किसी ने ध्यान नही दिया। बताया कि उसका भाई शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गया हुआ था , उसी समय उसका कच्चा कमरा भरभरा कर गिर पड़ा। आगे बताया कि उसके भाई की पत्नी व बच्चे घर पर नहीं है। पत्नी बच्चों समेत मायके गई हुई है , यदि वह घर पर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कमरा गिरने से उसकी गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। अब उसके पास खाने तक को नहीं बचा है। वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता है। हरिचन्द्र ने जिला अधिकारी से आवास दिलाए जाने की माँग की है। आगे कहा कि शायद जिले के उच्च अधिकारी व ग्राम सचिव , ढिकियापुर प्रधान यही चाह रहे थे , और उस दिन का इंतजार कर रहे थे , जब उसका घर पूरा गिर जाये। कई बार उसने गुहार लगाई , लेकिन किसी के कानों में जूं तक न रेंगी। अगर उसकी समस्या को नही सुना गया तो उसका पूरा परिवार आत्महत्या करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*