August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया17नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया17नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें

[17/11, 6:41 am] +91 96283 30454: *नाबालिग को भगा लेजाने के मामले में अभियुक्त को 7 वर्ष का कठोर कारावास*

*औरैया।* ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत औरैया जिले में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी को सजा सुनाई गई। घटना 9 नवंबर 2016 की है, जब वादी की शिकायत पर थाना दिबियापुर में अभियुक्त संदीप यादव पुत्र अतर सिंह यादव, निवासी मोढादेव, थाना भरथना,जनपद इटावा के खिलाफ धारा 363/366 आईपीसी और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस और शासकीय अधिवक्ता की प्रभावी पैरवी के चलते विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) औरैया ने आरोपी को दोषी ठहराया। 16 नवंबर 2024 को सुनाए गए फैसले में विशेष न्यायाधीश ने अभियुक्त को 7 वर्ष के कठोर कारावास और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। इस निर्णय में डीजीसी क्राइम अभिषेक मिश्रा, मृदुल मिश्रा और न्यायालय पैरोकार हरिओम की विशेष भूमिका रही। यह कार्रवाई ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बच्चों के खिलाफ अपराधों पर सख्ती से निपटने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
[17/11, 6:42 am] +91 96283 30454: *मांग के अनुसार डीएपी की बोरी नहीं मिलने से किसानों ने नहीं बंटने दी खाद*

*खाद लेने पहुंची किसानों की भीड़ देख हंगामा,सचिव ताला बंद कर खिसके*

*फफूंद,औरैया।* इन दोनों जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में डीएपी के लिए किसान परेशान है। डीएपी आने की जानकारी पर खानपुर समिति पर सैकड़ों किसान पहुंच गयें और खेती के हिसाब से खाद मांगने लगे। सचिव ने खाद की कम उपलब्धता बताते हुए दो-दो बोरी देने को कहा, तो किसान आक्रोशित हो उठे और उन्होंने खाद नहीं बंटने दी। माहौल बिगड़ता देख सचिव पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटने की कहकर ताला बंद कर खिसक लिए।
खानपुर फफूंद साधन सहकारी समिति से बीस से अधिक गांव के सैकड़ों किसान खाद लेते हैं।एक सप्ताह से डीएपी न होने से किसान परेशान थे। शुक्रवार शाम समिति पर 300 बोरी टीएसपी और 300 बोरी डीएपी पहुंचने की खबर पर शनिवार सुबह दयालनगर,भाऊपुर,भाग्यनगर, बिलराई, महाराजपुर, खानपुर, मुंशीपुर, तर्रई, बढ़ुआ, तैय्यबपुर, फफूंद, फक्कड़पुर, दीदारपुर, नरिया का पुरवा, बहादुरपुर, मड़ैया समेत बीस गांव के तमाम किसान खानपुर फफूंद समिति पर पहुंच गये।किसानों की भीड़ देख समिति के सचिव ने आधार कार्ड जमा करने और सभी को उपलब्धता के मुताबिक खाद देने को कहा तो कई किसान आक्रोशित हो उठे और सात से आठ बोरी डीएपी मांगने लगे। सचिव ने सभी को खाद मिलने की कहते हुए समझाया, लेकिन किसान नहीं माने और फसलों के लिए जरूरत के मुताबिक बोरी देने की मांग करने लगे।भीड़ बढ़ती देख सचिव के हाथ पांव फूल गए और वह पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटने की कहकर ताला बंद करके खिसक गये। इस संबंध में सचिव सुधीश दुबे ने बताया कि 300 टी एस पी और 300 बोरी डी ए पी मिली है किसान केवल डीएपी ही मांग रहे थे जो कि नाकाफी थी, उन्हें टीएसपी और डीएपी दोनों की बोरियां मिलाकर लेने के लिए कहा तो हंगामा करने लगे और अभद्रता पर उतारू हो गयें। सुरक्षा को लेकर समिति में ताला लगा दिया। रविवार को पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराने के लिए थाने में प्रार्थनापत्र दिया है।
[17/11, 6:43 am] +91 96283 30454: *सवारियों से भरी बस पर चलायें पत्थर बड़ा हादसा होने से बचा*

*हड़बड़ाहत मे चालक से बस का संतुलन बिगड़ा बस विद्युत खम्भा से टकराई*

*फफूँद मे सवारियां भरते समय बस के स्टॉफ से ग्रामीण युवकों का हुआ था झगड़ा, बस दिल्ली के बदरपुर जा रही थी*

*गांव केशमपुर के सामने फफूँद बाबरपुर रोड़ पर बस पर चलाया पत्थर स्टॉफ हुआ घायल*

*अछल्दा चौराहा, फफूँद बाईपास, मुरादगंज तिराह पर जगह-जगह बैठे बसों के एजेंट*

*फफूँद,औरैया।* शुक्रवार की रात नगर के अछल्दा चौराहा पर फफूँद से दिल्ली जाने वाली बस पर किसी बात को लेकर पास के गांव कुछ युवको से झगड़ा हो गया, झगड़ा करने वाले युवक चौराहा से गांव चले गए, बस ज़ब सवारियां लेकर दिल्ली के बदरपुर के चली गांव केशमपुर पहुंचने पर युवको ने बस पर पत्थर चलाने सुरु कर दिए जिससे चालक का बस से संतुलन हट गया और बस एक विद्युत खम्बा से टकरा गई।
परिहार ट्रेवल्स की बस जो बेला से दिल्ली के बदरपुर के लिए सवारियां लेकर चलती है, वह फफूँद से भी सवारियां लेकर बाबरपुर होते हुए जाती है, शुक्रवार की रात लगभग दस बजे बस नगर के अछल्दा चौरहा पर ख़डी सवारियां भर रही थी। बस के मालिक एवम संचालक अनुज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सवारियां भरते समय नजदीक के गांव कुछ युवक चालक एवं अन्य स्टॉफ से झगड़ा करने लगे तो एजेंट ने बीच बचाव कर दिया। बस सवारियां लेकर जैसे ही गांव केशमपुर से गुजरी तभी उन युवको ने बस पर पत्थर चलाने सुरु कर दिए जिससे चालक से बस का संतुलन हट गया परिणाम स्वरूप बस रोड़ के किनारे लगे विद्युत खम्भा से टकरा गई। बस का चालक जीतू निवासी बिधूना व केबिन मे बैठा कंडेक्टर शिवा निवासी बिधूना, हेल्पर सुरजेश यादव निवासी नगला पंछी इटावा घायल हो गयें, जिनको इलाज के लिए भेज दिया गया। खम्भा से टकराकर बस भी छतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची। बस मे बैठी सवारियां भी भयभीत हो गई। यदि बस टकराकर पलट जाती तो जन हानि भी हो सकती थी। पास से निकली हाईटेंशन लाइन के विद्युत खम्भा से यदि बस टकरा जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। रात लगभग ग्यारह बजें जैसे-जैसे बस मालिक बस को इटावा तक ले गया। वहां से सवारियों को दूसरी बस के द्वारा भेजा गया। नगर के अछल्दा चौराहा, मुरादगंज तिराहा, बाईपास पर जगह-जगह ऐसी बसों के एजेंट बैठे हैं, जो बेखौफ होकर सवारियों की बुकिंग करते है परिवाहन विभाग के मानकर इनके लिए कोई मायने नही रखते है आये दिन इन बसों के कारण चौराहे पर विवाद होता रहता है, विवाद होने पर पुलिस भी पहुंच जाती है, लेकिन कोई समाधान नही होता। परिवाहन विभाग से लेकर पुलिस तक जानती है कि बिना रजिस्ट्रेशन के खुलेआन एजेंट बुकिंग करते है। सब सिस्टम से चल रहा है इसलिए जिम्मेदार बेखबर है।
[17/11, 6:43 am] +91 96283 30454: *नेहरू इंटर कॉलेज में दी गई विधिक जानकारी*
*-14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये किया प्रचार-प्रसार*

*औरैया।* जनपद न्यायाधीश संजय कुमार के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा संयोजकत्व में शनिवार को शहर के नेहरू इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को विधिक एवं सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।
शनिवार को नेहरू इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में पीएलवी गु्रप लीडर लालता प्रसाद ने कार्यस्थल पर यौन शोषण सम्बंधी अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी रविदत्त ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के अन्तर्गत महिलाओं को निशुल्क विधिक सेवा करने का अधिकार मोबाइल व टीवी के दुष्प्रभाव आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी मीनाक्षी दुबे, बीना शर्मा व राजकुमार ने आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में विमल कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद नफीस, आरती, रोशनी, नंदिनी, शिल्पी, जान्हवी, संध्या, गुंजन, शिवानी, विशाल, कार्तिक समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता रानी ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व फूल माला अर्पित कर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर आदि की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने महिलाओं के अधिकार व कल्याण के सम्बन्ध में नियम व कल्याणकारी योजनाएं तथा पॉश एक्ट आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। शिविर का संचालन कर रहे ग्रुप लीडर लालता प्रसाद ने महिलाओं में साफ सफाई, स्थाई लोक अदालत के लाभ, टीवी मोबाइल के दुष्प्रभाव आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर लाभ उठाने की अपील की गई। शिविर में गीता शुक्ला, बेबी तबस्सुम, संध्या तिवारी, पीएलवी किरन चौहान, राजकुमार, रमनलाल व विद्यालय की छात्राएं आदि मौजूद रहें।
[17/11, 6:43 am] +91 96283 30454: *सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक*

*दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवंबर को पीएम, सीएम के लिए डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन*

*बिधूना,औरैया।* सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को बिधूना कस्बे के मोहल्ला सूरजपुर स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा किए जाने के साथ उनकी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवंबर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। .इस बैठक को संबोधित करते हुए सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष किए जाने, पेंशन की बढ़ोतरी 65,70, 75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत किए जाने की मांगे लंबित हैं। सरकार को चाहिए कि इन मांगों को तत्काल पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी 22 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर उपरोक्त मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि ऐसोसिएशन सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हक अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है ऐसे में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों और पेंशनर्स की भी जिम्मेदारी है कि वह एकजुट होकर हक अधिकार की लड़ाई में सहयोग के लिए तत्पर रहे। इस बैठक में जिला मंत्री हरगोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शिवमंगल सिंह सेंगर, केशव सिंह सेंगर आदि के साथ सेवानिवृत कर्मचारी और पेंशनर्स मौजूद थे।
[17/11, 6:43 am] +91 96283 30454: *बर्तन व्यापारी की लूट की शिकायत की 9 वें दिन भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट*

*पीड़ित व्यापारी ने तहसील दिवस में की शिकायत*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के एक बर्तन व्यापारी द्वारा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गत 8 नवंबर को दुकान पर घुसकर 20000 नगद व सोने की जंजीर की लूट किए जाने की डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने में मुकदमा दर्ज करवाने जाने की बात कही गई जिस पर पीड़ित व्यापारी द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया किंतु घटना के नवें दिन भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है जिस पर उसके द्वारा तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों से मिलकर उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला आर्य नगर दिबियापुर रोड तिराहा निवासी बर्तन व्यापारी प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र पुत्तू लाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गत 8 नवंबर 2024 को शाम लगभग 6 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी राजीव कठेरिया पिंकू कठेरिया लाल सिंह व ऊदल सिंह कठेरिया निवासीगण वार्ड नंबर 1 पुराना बिधूना उसकी दुकान में घुस आए और मारपीट करते हुए गोलक में रखे 20000 रुपए नगद व गले में पड़ी सोने की चेन लेकर भागने लगे और शोरगुल सुनकर उसका पुत्र घर से आ निकला जिसने भागने का वीडियो भी बना लिया है। घटना की सूचना तत्काल उसके द्वारा पुलिस के डायल 112 पर दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस कर्मियों द्वारा बात कहीं जिसपर उसके द्वारा उसी दिन पुलिस को शिकायती पर दिया लेकिन पुलिस आजकल करके टालती रही और इसी के चलते पुलिस ने विपक्षियों से मिलकर उसके व उसके पुत्र के विरुद्ध उल्टे फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है वहीं इस संबंध में तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र दिया गया है।
[17/11, 6:43 am] +91 96283 30454: *अछल्दा रोड पसुआ स्थित मंदिर पर 17 नवंबर को होगा धार्मिक अनुष्ठान भंडारा*

*श्रीराम जानकी दरबार एवं शिव परिवार की होगी मूर्ति प्रतिष्ठा*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र के अछल्दा रोड नमस्ते इंडिया चिलर के समीप पसुआ स्थित मंदिर पर 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को श्रीराम जानकी दरबार एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह जानकारी उक्त कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार निवासी कस्बा बिधूना ने देते हुए बताया है कि मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सुबह 17 नवंबर को 10 से बैंड बाजों के साथ भव्य मूर्ति शोभा यात्रा निकाली जाएगी और तत्पश्चात विद्वानों द्वारा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और बाद में विशाल भंडारा आयोजित होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम संयोजक श्री स्वर्णकार ने क्षेत्रीय लोगों से उक्त धार्मिक अनुष्ठान में आवश्यक रूप से शामिल होने की भी अपील की है।
[17/11, 6:43 am] +91 96283 30454: *एक महिला ने युवती की सिर कटी बरामद लाश अपनी पुत्री की जताई आशंका*

*शुक्रवार को पुत्री के गायब किए जाने की कुदरकोट में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट*

*बिधूना,औरैया।* ग्राम पथरया थाना कुदरकोट की एक महिला ने भिखरा गांव के समीप बाजरे के खेत में मिली युवती की लाश अपनी पुत्री के होने की आशंका जताई है। महिला ने दिबियापुर की एक युवती द्वारा कानपुर रामा हॉस्पिटल में उसकी पुत्री की नौकरी लगवाने के बहाने बुलवाकर गायब किए जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कुदरकोट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है लेकिन फिलहाल पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त की पुष्टि नहीं की गई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम पथरया निवासी सरिता देवी पत्नी जयवीर सिंह ने शुक्रवार 15 नवंबर को कुदरकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री अंजली के पास 11 नंबर 2024 को दिबियापुर कस्बा निवासी दीक्षा पुत्री अरविंद उर्फ कल्लन का फोन आया कि तुम मेरे पास कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आ जाओ मैं तुम्हारी रामा हॉस्पिटल में नौकरी लगवा दूंगी। अंजलि मना करती रही लेकिन वह बार-बार फोन करती रही तो वह जाने को तैयार हो गई और भर्थना से ट्रेन से कानपुर सेंट्रल के लिए चली गई। जब अंजलि को मां ने फोन किया तो अंजलि ने बताया दीक्षा मुझे मिल गई है और हम दोनों खाना खा रहे हैं। इसके बाद हम लोग लगातार अंजलि को फोन करते रहे लेकिन बाद में 11 नवंबर से 13 नवंबर सुबह 9 बजे बजे तक अंजलि के मोबाइल पर रिंग जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा और बाद में फोन बंद हो गया। दीक्षा का फोन भी उसी दिन से बंद हो गया था। 12 नवंबर को जब पुलिस के साथ दीक्षा से संपर्क किया तो दीक्षा ने बताया की 11 नवंबर को अंजलि उसे सेंट्रल स्टेशन पर मिली थी इसके बाद उसे उसकी कोई जानकारी नहीं। 13 नवंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया कि तुम अपनी पुत्री को बिधूना के पास भिखरा के आसपास खोजो मिल जाएगी जिस पर वे लोग वहां गए लेकिन वहां कोई नहीं मिला। दीक्षा ने बहला फुसलाकर उसकी पुत्री को अगवा करा लिया है और उसकी पुत्री को जान का खतरा है। महिला ने बरामद युवती की लाश अपनी पुत्री की होने की आशंका व्यक्त की है वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उसकी पुष्टि नहीं की थी।
[17/11, 6:43 am] +91 96283 30454: *बाजरे के खेत में अज्ञात युवती का सिर धड़ से कटा मिला शव फैली सनसनी*

*बाजरे की कटाई के दौरान मजदूरों ने पड़ा देखा शव पुलिस को दी सूचना*

*एसपी एडीएम एएसपी सीओ समेत कई थानों की पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिखरा गांव में एक बाजरे के खेत में बाजरे की कटाई के दौरान मजदूरों ने एक अज्ञात युवती का सिर धड़ से कटा पड़ा शव देखा जिससे हड़कंप मच गया। शव पड़े होने की जानकारी फैलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल बिधूना कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर एसपी एडीएम एएसपी सीओ कोतवाल फॉरेंसिक टीम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई साथ ही शव की शिनाख्त कराने का भी भरसक प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिखरा में शनिवार को ग्राम भिखरा निवासी कृष्ण प्रताप सिंह सेंगर के खेत में बटाईदार श्याम चंद बाजपेई द्वारा मजदूरों के माध्यम से बाजरे की कटाई कराई जा रही थी तभी मजदूरों की निगाह खेत में सिर धड़ से कटे पड़े एक युवती के शव पर गई जिसे देखते ही मजदूरों में भगदड़ मच गई और सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास गांवों के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल बिधूना कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह सीओ बिधूना भरत पासवान नवागंतुक कोतवाल रवि श्रीवास्तव निरीक्षक महेंद्र सिंह बेला थाना प्रभारी पंकज मिश्रा दिबियापुर थाना प्रभारी कुदरकोट पुलिस अछल्दा पुलिस समेत कई थानों की पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके के पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल किए जाने के साथ फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके से नमूने एकत्र किए गये। पुलिस द्वारा मृतक युवती की शिनाख्त कराने का भी भरसक प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस लापता हुई युवतियों के संबंध में भी जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी हुई है। बाद में पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया है कि भिखरा गांव में बाजरे के खेत में एक युवती की सिर कटी लाश मिली है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास चल रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तेजी से मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
[17/11, 6:44 am] +91 96283 30454: *ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर महिला दो देवर सहित गंभीर घायल* *- स्थानीय हाईवे रोड इंडियन ऑयल के समीप हुई दुर्घटना,दो लोग रेफर* *औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला अपने दो देवरों सहित गंभीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना के तीनों घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया। .मध्य प्रदेश प्रांत के जनपद भिंड क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा निवासी परशुराम 54 वर्ष अपने 52 वर्षीय भाई मुन्नालाल पुत्रगण ललई अपनी भाभी रेशमा देवी 55 वर्ष पत्नी बंशीलाल के साथ शनिवार को अपने गांव से बाइक द्वारा किसी मामले को लेकर जनपद कानपुर देहात की सिकंदरा थाना जा रहे थे। जैसे ही बाइक शनिवार की शाम करीब 4:30 औरैया कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उपरोक्त तीनों लोग रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयें। दुर्घटना के तीनों घायलों को पुलिस ने स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, इसके साथ ही महिला के परिजनों को भी दूरभाष के माध्यम से दुर्घटना की जानकारी दी। स्थानीय जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने महिला के गंभीर घायल उपरोक्त दोनों देवरों को 100 शैय्या जिला अस्पताल चिचोली रेफर कर दिया। घायलों के सिर व हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
[17/11, 6:44 am] +91 96283 30454: *संपूर्ण समाधान दिवस में आई 135 शिकायतें 14 का मौके पर हुआ निस्तारण* .*- समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारित-डीएम*

*- स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में निष्पक्ष रहकर करें समाधान*

*औरैया।* शनिवार 16 नवंबर को तहसील अजीतमल में आयोजित संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान लेते हुए समयबद्धता के साथ नियमानुसार निष्पक्ष रहते हुए शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही निस्तारण में की गई कार्यवाही से संबंधित को अवगत भी कराये। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश संपूर्ण समाधान में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेते हुए उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आफाक अली प्लंबर पुत्र नवाब अली निवासी फिरोज नगर अजीतमल ने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि मेरे द्वारा नगर पंचायत बाबरपुर में प्लंबरिंग का कार्य किया है जिसका भुगतान कई वर्षों का शेष पड़ा है कई बार तहसील दिवस में आवेदन दिया परंतु अभी तक भुगतान नहीं हुआ है कृपया भुगतान दिलवाने का कष्ट करें। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल को निर्देशित किया कि नियमानुसार निस्तारण कराये। सुबोध कुमार दीक्षित निवासी फिरोज नगर डायट के सामने सुबोध कुमार के मकान से इच्छाराम के मकान तक सड़क बनाये जाने हेतु आवेदन देते हुए अवगत कराया है कि सड़क न होने के कारण आवागमन में बहुत परेशानी होती है और बच्चे/बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो जाते हैं कृपया सड़क बनवाने की कृपा करें जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण कराते हुए समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रार्थिनी किरण पुत्री स्वर्गीय सोनेलाल कुशवाहा निवासी ग्राम रोशनपुर ने अवगत कराया है कि उसके मकान को जाने वाला रास्ता कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे वह अपने घर से आने-जाने में बहुत समस्या होती है कृपया रास्ता दिलाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार अजीतमल को निर्देश दिए कि प्रकरण को मिशन समाधान के तहत अंकित कर निस्तारण कराये। इस अवसर पर 135 शिकायती प्रार्थना पत्र विभिन्न प्रकार के मामले प्राप्त हुए जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल, वनाधिकारी, तहसीलदार अजीतमल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी व फरियादी आदि उपस्थित रहें।
[17/11, 6:44 am] +91 96283 30454: *डीएम व एसपी ने चिचोली अस्पताल का किया निरीक्षण* *- स्वास्थ्य सेवाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखा,किया निर्देशित* *औरैया। 16 नवंबर 2024* जिलाधिकारी डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचोली का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को जरुरतमंदों को हर संभव प्रयास कर बेहतर सेवाएं उपलब्ध करायें जिससे आने वाले रोगियों को सही व त्वरित लाभ मिले और वह स्वस्थ होकर वापस जाकर अपना स्वस्थ्य जीवन जी सके। उक्त द्वय अधिकारियों ने चिकित्सालय पहुंचकर एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्थाएं देखी और निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण कराये जिससे किसी को कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि फायर सिस्टम को समय रहते संचालित करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करके अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर संचालन सुचारू कराये। उन्होंने चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।