January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17दिसम्बर*ज्ञान विज्ञान मेला एवं खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

औरैया17दिसम्बर*ज्ञान विज्ञान मेला एवं खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

औरैया17दिसम्बर*ज्ञान विज्ञान मेला एवं खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर का दबदबा रहा*

*ओवरऑल चैंपियनशिप विज्ञान, गणित और खेल कूद में जीती*

*दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर में संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला एवं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रवक्ता गुरु नारायण अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ दीपप्रज्वलन एवं माँ वीणा वादिनी ने चरणों पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षित, जल, पावक गगन, समीरा का वेज्ञानिक अर्थ समझाते हुए बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता ही वैज्ञानिकता का विकास कर सकती है,विज्ञान प्रतियोगिता में प्रश्नमंच , पत्रवाचन, प्रयोग , वैदिक गणित प्रश्नमंच , गणित प्रयोग, गणित पत्रवाचन, संस्कृति बोध प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमे दिबियापुर संकुल के विद्यालय- विद्या मंदिर दिबियापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इटावा, बिधूना, औरैया, ककरही बाजार दिबियापुर के लगभग 110 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर का दबदबा रहा और ओवरऑल चैंपियनशिप विज्ञान, गणित और खेल कूद में जीती। खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, भला फेक, 50 मी, 100 मी, 200 मी, 1000 मी और 3000 मी की दौड़ की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई छात्र-छात्राओं को समापन के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, प्रबंधक राघव मिश्र, प्रधानचार्य सुशील कुमार तिवारी ने विभिन्न विधाओं में स्थान प्राप्त भैया/बहिनों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया।
विज्ञान पत्रवाचन में बाल वर्ग में नव्या वाजपेयी, किशोर वर्ग में तेजस्वनी, तरुण वर्ग में श्रद्धा दुबे, विज्ञान प्रयोग में शिशु वर्ग में पल्लवी सिंह, बाल वर्ग में मानसी, तरुण वर्ग में शिवानी (भौतिक विज्ञान), संजना (जीव विज्ञान), सुनैना (रसायन विज्ञान) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रयोग में बाल वर्ग में अग्रिमा गुप्ता, किशोर वर्ग में अस्वनी, तरुण में शशांक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल कूद में साजन बाबू, हिमांशु , अंशु राजपूत, अंजलि यादव, शौर्य, ऋषभ चौधरी ने अपने अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।कार्यक्रम के संजोयक राजीव चतुर्वेदी (विज्ञान) और ऋषि (खेल कूद) में रहें। वरिष्ठ आचार्य राजीव चतुर्वेदी ने आये हुए सभी जनों का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.