October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17जून*माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की रही पैनी नजर*

औरैया17जून*माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की रही पैनी नजर*

औरैया17जून*माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की रही पैनी नजर*

*औरैया।* एरवाकटरा कस्बा स्तिथि जामा मस्जिद व नूरानी मस्जिद समेत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली आठ मस्जिदों में शान्तिपूर्ण तरीके से नमाज सम्पन्न क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह , एसडीएम लवगीत कौर , तहसीलदार जीतेश वर्मा , थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल व कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार समेत प्रत्येक मस्जिद पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बिधूना कोतवाली थाना अछल्दा स्टेशन पर अगिनपथ धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारी ने स्टेशन धरना का प्लान बनाया गया लेकिन अछल्दा थाना प्रभारी दीपक सिंह को प्लान की सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारी का प्लान चौपट हो गया, प्रभारी दीपक सिंह, अपने साथ उ0 नि0 उदय प्रकाश, उ0 नि0 अमरचंद पटेल व पूरा फोर्स लेकर अछल्दा बसअड्डे व रेलवे स्टेशन पर पहुँचे पुलिस को मौके पर देख कर उपद्रवी भाग खड़े हुए , जिसमे दो लोगो को हिरासत में लिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, उपजिलाधिकारी लवगीत कौर, क्षेत्राधिकारी महेन्द सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar