औरैया17जून*नाली बंद होने से उपजी जलभराव की समस्या*
*बिधूना,औरैया।* विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्यानपुर जागू के मजरा पुरवा मुले में दबंगों द्वारा सड़क किनारे जल निकासी के लिये खोदी गयी कच्ची नाली को मिट्टी भरकर बंद किए जाने से सड़क पर जलभराव होने से लोगों का पैदल निकलना भी दूभर है| ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा जल निकासी के लिए खोदी गयी नाली खुलवाई गई थी , जिसे दबंगों ने पुनः बंद कर दिया है। जिससे सड़क से लेकर खाली जगह पर पानी भर रहा है। कहा कि सडक पर पानी जमा होने से जहां गंदगी बढ रही है , वहीं मच्छर आदि पनप रहे हैं। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है। सडक पर जल भराव के चलते गांव के लोगों का पैदल निकलना भी दूभर है। आगे कहा विरोध करने पर दबंग झगडा-फसाद पर अमादा हो जाते हैं। ग्राम प्रधान बलदेव सिंह यादव ने कहा कि सड़क किनारे नाली निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है , उन्होंने कहा कि जल निकासी के लिये कच्ची नाली खुदवायी गयी थी जिसे बंद कर दिया गया है। कहा कि जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से नाली पाटने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि गंदगी जलभराव के चलते गांव में संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बढ़ गई है। जबकि लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड रही है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*