January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17जून*नगर की घनी बस्ती में चोरो ने नकदी व जेवर किया चोरी*

औरैया17जून*नगर की घनी बस्ती में चोरो ने नकदी व जेवर किया चोरी*

औरैया17जून*नगर की घनी बस्ती में चोरो ने नकदी व जेवर किया चोरी*

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच, पीड़ित ने दी चोरी की तहरीर*

*फफूंँद,औरैया।* बीती रात नगर के एक मुहल्ला में चोरो ने एक घर से जेवर औऱ नकदी चोरी कर ली परिवार के सदस्य घर के आंगन में सोते रहे,घर का मुख्य दरवाजा बंद था,घटना स्थल पर एक रुमाल पड़ा मिला पीड़ित परिवार का कहना है कि यह रुमाल चोर छोड़ गए है,पुलिस ने घर पहुंचकर जांच की पीड़ित ने चोरी की तहरीर दी है।
गुरुवार की बीती रात नगर के मुहल्ला तिवारियांन निवासी आलोक दुबे पुत्र अभिलाष दुबे के घर मे चोर घर के पीछे की दीवार से चढ़कर घर मे उतर गए,घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था,घर के सभी सदस्य आंगन में सो रहे थे,आंगन में कूलर चल रहा था जिसकी आवाज तेज होने के कारण घरवालो को कोई आहट सुनाई नही दी।घर के कमरे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी,चोरो ने कमरे की कुंडी खोलकर बक्सा में रखा जेवर जिसमे चार अगूंठी पीली धातु की एक मंगल सूत्र,तथा लगभग साढ़े बाइस हजार रुपये चोरी कर लिए।चोरो ने घर का मैन दरवाजा नही खोला घर के पीछे की दीवार से उतरकर भाग गए।शुक्रवार सुबह जब आलोक की पत्नी जागी उसने देखा कि कमरे के अंदर बक्सा खुला पड़ा था, कपड़े भी बिखरे पड़े थे, तब चोरी हो जाने का पता चला। पीड़ित ने जेवर की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई है। पीड़ित परिवार ने घर मे पड़ा हुआ एक रुमाल दिखाया, जिसमे किसी कैमिकल के पीले रंग के दाग लगे हुए थे ,कहना है कि यह रुमाल रात के समय नही था और न ही हमारे घर के किसी सदस्य का है हो सकता है। अथवा चोर यह रूमाल छोड़ गए है। जहां चोरी हुई है वह बहुत घनी बस्ती है। चोरी हो जाने से जहां दहसत है वही मुहल्ला के लोग इतनी घनी बस्ती में चोरी हो जाने पर आश्चर्य कर रहे है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की,पीड़ित ने चोरी की तहरीर दी है। एसओ फफूंँद राकेश शर्मा ने बताया कि घटना की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Taza Khabar