October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17जून*जिलाधिकारी की अपील पर पूरा जनपद योगा में निमग्न हुआ*

औरैया17जून*जिलाधिकारी की अपील पर पूरा जनपद योगा में निमग्न हुआ*

औरैया17जून*जिलाधिकारी की अपील पर पूरा जनपद योगा में निमग्न हुआ*

*योग दिवस को बनाएं भव्य एवं यादगार – जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी से लेकर मनरेगा मजदूर, बच्चों से लेकर वृद्ध तक जुटे योगा अभियान में हर-हर योगा घर-घर योगा*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अपील पर पूरा जनपद योगा में निमग्न हुआ। जिसमें जिलाधिकारी एवं समस्त अधिकारियों द्वारा शहीद पार्क में योगासन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है, इसलिए हमें नियमित योग करना चाहिए। जिलाधिकारी से लेकर मनरेगा मजदूर, बच्चों से लेकर वृद्ध तक जुटे योगा अभियान में हर-हर योगा घर-घर योगा। पूरा जिला सेहत के प्रति सजग हुआ , और योगा को लेकर डीएम की सक्रियता से जनपद में पूरा माहौल बन गया है ।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सिटीजन से अपील की वह कल सुबह साढ़े 5 बजे शहीद पार्क में होने वाले योगा कार्यकम में समय से पहुंचे । मालूम हो कि बीते गुरुवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ एक सप्ताह योग दिवस की तैयारियों पर बैठक की गई‌ थी । जिसमे जिलाधिकारी द्वारा 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह के लिए सभी अधिकारीगण व एनजीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने दफ्तर, घर, पार्क या किसी खेल मैदान में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे योग करें तथा उसकी एक फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड अवश्य करें। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को भी इस ऐप का उपयोग करने हेतु आग्रह किया और उन्होंने अपील किया कि जनपद के समस्त जनमानस को योग सप्ताह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही योगा कर आयुष कवच ऐप पर फोटो अपलोड कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित लोगों को 21 जून विश्व योग दिवस पर अपने ब्लॉक, तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम के लिए लोगों को जागृत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पश्चात यह पहली बार योग कार्यक्रम किया जा रहा है । योग सभी के लिए बहुत जरूरी होता है और इस योग दिवस पर युवा पीढ़ी व बच्चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों को वरिष्ठ योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा कुछ योगा करके बताए गए।
*योग कार्यक्रम की मुख्य तिथि व स्थान*
20 जून को देवकली मंदिर पर। 21 जून को तिलक स्टेडियम में
*आयुष कवच कैसे करें डाउनलोड*
आयुष कवच – कोविड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, फिर अपने मोबाइल फोन में इन्स्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर व नाम को भरकर शाइन इन करें। आपको उसी नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसको भरने के पश्चात आपका आयुष कवच ऐप उपयोग करने हेतु तैयार हो जायेगा।

Taza Khabar