November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17अप्रैल*फफूंद स्टेशन पर यात्री समस्याओं को लेकर चैयरमेन ने दिया ज्ञापन

औरैया17अप्रैल*फफूंद स्टेशन पर यात्री समस्याओं को लेकर चैयरमेन ने दिया ज्ञापन

औरैया17अप्रैल*फफूंद स्टेशन पर यात्री समस्याओं को लेकर चैयरमेन ने दिया ज्ञापन

फोटो परिचय -सांसद व् मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देते चैयरमेन अरविन्द पोरवाल
आज समाचार सेवा
दिबियापुर औरैया। रविवार को जिले के आदर्श एवं ए क्लास रेलवे स्टेशन फफूंद पर यात्रियों की समस्याओंको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविन्द पोरवाल ने सांसद राम शंकर कठेरिया व् मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया जिसमे मांग की गई कि कोरोना संक्रमण के उपरान्त रेल यातायात सामान्य हो गया है। अब स्पेशल के बजाय सामान्य ट्रेन नम्बर से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। परन्तु फफूंद रेलवे स्टेशन पर रूकने वाली 12311 अप एवं 12312 डाउन नेता जी एक्सप्रेस 15483 अप व 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस अप एवं डाउन अवध एक्सप्रेस, 14164 डाउन संगम सक्सप्रेस, 12179 अप लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिये अभी तक अनारक्षित सामान्य टिकट नहीं मिल पा रहे है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। फफूद रेलवे स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनो में अनारक्षित सामान्य टिकट से यात्रा शुरू करायी जाये।
फफूद रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली मेमू पैसेन्जर ट्रेने कोरोना संक्रमण के समय से स्पेशल नम्बर से संचालित हो रही है। इसके चलते मेमू पैसेन्जर ट्रेनों में यात्रियों को मेल एक्सप्रेस ट्रेनो का किराया देना पड़ता है। पैसेन्जर ट्रेनो का इस्तेमाल अति पिछडे इलाको मे रहने वाले निर्धन एवं जरूरतमंद करते है। मेमू ट्रेनों का संचालन साधारण ट्रेन के रूप में शुरू कराया जाये, ताकि आमजन को किराये में राहत मिल सके। इसके आलावा कई अन्य मांगे भी शामिल हैं।
डिब्बी में
देहरादून लिंक एक्सप्रेस जम्मू तवी एक्सप्रेस का नहीं हुआ ठहराव यात्री परेशान
दिबियापुर रविवार को लोकसभा इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने जब फफूंद से इटावा मेमू का शुभारंभ किया तो वहीं आम जनमानस ने सांसद महोदय से पूछा कि क्या पूर्व में रुकने वाली गाड़ियों का भी ठहराव कराया गया है या फिर कपूर से कानपुर चलने वाली मेमो गाड़ी को फफूंद से निकाला करके फफूंद रेलवे स्टेशन को एक और झटका दिया गया है वहीं सांसद रामशंकर कठेरिया ने यह भी आश्वासन दिया था कि आगरा से इटावा चलने वाली मेमू गाड़ी को फफूंद रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा लेकिन ऐसा ना करके दिव्यापुर और आसपास की जनता को एक नया झटका दिया है जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है लोगों का कहना है कि जब कानपुर से फफूंद चलने वाली मेमो को इटावा कर दिया गया तो आगरा से चलने वाली मेमो को अपुन से क्यों नहीं चलाया गया उधर हरिद्वार जाने वाले भक्तों को लिंक एक्सप्रेस गाड़ी ना रुकने से काफी मायूसी है वही माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को मुरी एक्सप्रेस ना मिल पाने से परेशान है वहीं आम जनमानस ने सांसद महोदय को अवगत कराते हुए कहा कि पूर्व में चलने वाली गाड़ियों को यथावत चलाया जाए और आगरा से चलने वाली मेमो आप उनसे चलवाई जाए जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके