November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17अप्रैल*चोरों ने घर मे रखी नकदी जेवरात किये चोरी*

औरैया17अप्रैल*चोरों ने घर मे रखी नकदी जेवरात किये चोरी*

औरैया17अप्रैल*चोरों ने घर मे रखी नकदी जेवरात किये चोरी*

*घर के पीछे की दीवार पर चढ़कर जीने से घर के अंदर घुसे चोर*

*फफूँद,औरैया।* शनिवार की रात नगर एक मोहल्ला में चोरो ने घर मे घुसकर कमरे के अंदर बक्सा में रखे जेवरात औऱ नकदी चोरी कर ली। घर का मुखिया पत्नी सहित घर के अंदर सो रहा था, जबकि अन्य परिजन छत पर सो रहे थे। तड़के जागने पर चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, और खुला ताला ले गई। पीड़ित ने कार्यवाही के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
फफूँद दिबियापुर रोड़ स्थित नगर के मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती एमजे एकेडमी स्कूल के पास निवासी राम कुमार पुत्र स्व0 गोपीनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात घर के पीछे की दीवार पर चढ़कर जीना खुला हुआ होने के कारण चोर घर के अंदर घुस गये। घर के अंदर कमरे की कुंडी खोलकर कमरे में रखा बक्सा का ताला चोरो ने खोल लिया, और बक्सा में रखे जेवरात जिसमे तीन अगूंठी, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी बेसर, दो मंगल सूत्र, दो जोड़ी तोड़ियाँ एवं दस हजार रुपये नकद चोरी कर ले गये। सुबह जागने पर देखा तब चोरी होने का पता चला। कमरे में बक्सा में रखा सामान फैला पड़ा था। बक्सा का खुला हुआ ताला भी कमरे में पड़ा था। 112 सहित थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की, औऱ खुला पड़ा ताला भी अपने साथ ले गई। घटना की रात पीड़ित राम कुमार पत्नी सहित घर के बरामदे में सो रहा था। जबकि अन्य परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। परिवार गेंहूँ की कटाई करता है , इसलिए थका मांदा होने के कारण बेखबर हो गहरी नींद में सो गया। तड़के गेंहूँ की कटाई करने के लिए परिवार के सदस्य जागे , तब चोरी का पता चला। पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिये थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया है। प्रभारी निरीक्षक फफूँद ने बताया कि जांच चल रही है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।