औरैया17अगस्त2023*वीरांगना अवंती बाई जन्म उत्सव मनाया गया
गत वर्षो की बात 18 57 की शहीद वीरांगना अवंती बाई का जन्म उत्सव कार्यक्रम इंडियन ऑयल के पास अवंती बाई पार्क में धूमधाम से प्रतिमा का माल्यार्पण करमनाया गया उत्साहीयुवाओं ने रैली निकालकर जनजागरण किया समितिके प्रबंधक योगाचार्य अनिल राजपूत नेकहां रानी वीरांगना अवंती बाई ने अंग्रेजों के खिलाफ 11 बार लड़ाइयां लड़ी थी अंग्रेजों के दांत खट्टे करते हुए कई स्थानों अंग्रेजों काकब्जा किए हुए छुड़वाया लॉर्ड वॉर्डिंग गटन वार्ड ने कहा रानी युद्ध को त्याग दें तो उनका साम्राज्य वापस कर दिया जाएगा लेकिन रानी ने हार नहीं मानी संघर्ष तेजकरते हुए युद्ध के मैदान में बलिदान हो गई रानी मध्य प्रदेश के शिवनी जिले के मन केड़ी गांव में जन्म हुआ था उनकी शादी राजा विक्रमादित्य के साथ हुई थी जिनके दो लड़के थे शेर सिंह और अमान सिंह जो छोटे-छोटे थे राजा को पागल घोषित कर अंग्रेजों ने साम्राज्य को हड़पकरना चाहा रानी ने संघर्ष करते हुए अपने बिरादरी के राजाओं को साथ में मिलाकर भयंकर युद्ध किया युद्ध में अंग्रेजो को पराजित किया उन्होंने राजाओं को न्योता भेजकर चूड़ी सिंदूर और बिंदी को निमंत्रण में भेजा था या तो युद्ध के संग्राम में शामिल हो जाएं अन्यथा स्त्री सिंगार करके घर पर बैठे हैं ऐसे ही वीर वीरांगनाओं के कारण ही स्वतंत्र देश में हम सांस ले रहे हैं उनका हमें एहसान बंद रहना चाहिए उनके पद चिन्हों पर चलकर देश और समाज की रक्षा करनी होगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसबीआई के रिटायरमेंट रामनारायण राजपूत ने बताया देश की आन बान शान को बनाए रखते हुए अपने प्राण तक निछावर कर दिए आज उनका पार्क विकास की बाटजोह रहा है कई बार नेताओं से आग्रह किया गया इसके लिए केवल आश्वासन ही मिला समिति के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन से सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की युवाओं ने वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा रूप बनाकर बैंड बाजों की धुन पर थिरकते हुए रैली निकाली इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रतीक राजपूत छुन्ना राजपूत चंद्रजीत राजपूत गुड्डू राजपूत पंकज राजपूत मुकेश राजपूत बीडीसी राज किशोर राजपूत प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार अरविंद कुमार रामशरण शिवशरण मुकुंद लाल भोले राजपूत गिरजा शंकर हेतराम राम प्रकाश सफीक अहमद सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..