औरैया17अक्टूबर*बाइक आमने-सामने टकराई दो युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर*
*औरैया।* औरैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरना रोड पर ग्राम तालेपुर के समीप दो बाइक आमने सामने टकरा गई। जिससे उसमें सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के माध्यम से उन्हें संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।
ग्राम तालेपुर निवासी अनुराग कुशवाहा पुत्र विमलेश घर से ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने के लिए औरैया आ रहा था। जैसे ही वह ग्राम तालेपुर के समीप झरना रोड पर पहुंचा कि तभी औरैया की ओर से गांव उधमपुर जा रहा राजा पुत्र किशन पाल जो बाइक पर बर्फ की सिल्ली रखे हुआ था की आमने सामने बाइक के टकरा गई। टक्कर लगते ही दोनों ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया और घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रोकर बुरा हाल था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल दोनों युवकों को रेफर कर दिया है।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*