October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16सितम्बर*नये बने सहार व कुदरकोट थानों का एसपी ने किया निरीक्षण*

औरैया16सितम्बर*नये बने सहार व कुदरकोट थानों का एसपी ने किया निरीक्षण*

औरैया16सितम्बर*नये बने सहार व कुदरकोट थानों का एसपी ने किया निरीक्षण*

*औरैया।* आज दिनांक 16 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा नवनिर्मित थाना सहार व कुदरकोट थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एई कानपुर रेंज अविनाश श्रीवास्तव मौजूद रहें, जिनके द्वारा नवनिर्मित थानों के आदर्श/आधूनिकृत भवन के निर्माण के लिए जायजा लिया गया। तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को थाने के संचालन से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दियें गयें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Taza Khabar