August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16सितम्बर*जिला प्रशासन औरैया द्वारा दो सप्ताह का मिशन*

औरैया16सितम्बर*जिला प्रशासन औरैया द्वारा दो सप्ताह का मिशन*

औरैया16सितम्बर*जिला प्रशासन औरैया द्वारा दो सप्ताह का मिशन*

*“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम शुरू*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार के 4.5 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन औरैया द्वारा गुरुवार से दो सप्ताह का मिशन “सरकार आपके द्वार” चलाया का कार्यक्रम शुरू हो गया है । यह जानकारी देते हुए जनपद के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न जनकल्याणकारी लाभार्थी परक केंद्रीय एवं राज्य की योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ सीधे जनता तक पहुँचना है।
दो सप्ताह तक समस्त विभागों के अधिकारी जनपद के समस्त ग्रामों में जनता के बीच कैम्प लगाकर विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य की योजनाओं में लाभार्थियों का रेजिस्ट्रेशन करवाकर दो सप्ताह के भीतर ही उसका लाभ भी देंगे। इस कार्य में प्रधानों, आशा, एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सचिव, लेखपाल, एवं अन्य सभी गाँव स्तरीय सरकारी कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। आयुष्मान भारत, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, इत्यादि समस्त योजनाओं का त्वरित लाभ/ रेजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। जिले स्तर पर सीडीओ एवं ब्लॉक स्तर पर बीडीओ को इसका नोडल बनाया गया है।