June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16फरवरी*अजीतमल तहसील सभागार में सदर विधायिका किसानों को बांटी सहायता राशि।

औरैया16फरवरी*अजीतमल तहसील सभागार में सदर विधायिका किसानों को बांटी सहायता राशि।

औरैया16फरवरी*अजीतमल तहसील सभागार में सदर विधायिका किसानों को बांटी सहायता राशि।

अजीतमल तहसील सभागार में सदर विधायक का गुड़िया कठेरिया ने खेतों में आग से नष्ट हुई फसलों की सहायता राशि चेक द्वारा किसानों को वितरण की अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत किसानों को चेक वितरण में रोशनपुर , अंतोल में छूटे लाभार्थियों को सदर विधायिका द्वारा कुल 30 लोगों को ₹202524 की चेक वितरण किया गया। उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया की इस योजना में तहसील के लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों को ₹700000 की सहायता राशि दी जा चुकी है।रामसेवक शर्मा सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति औरैया के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि जो भी किसान लाभ से वंचित रह गए हैं वह ऑनलाइन के माध्यम से या तहसील परिसर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं जिससे उनको सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके। ऐसी योजना में एक हेक्टेयर बाजरा की फसल का नुकसान वाले किसानों को लगभग 6800 और धान की फसल का नुकसान वाले किसानों को ₹13500 दिया जाता है जो फसल का लगभग 2 से ढाई गुना दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 1माह के अंदर जानकारी संबंधित अधिकारी को देकर किसान अपनी फसलों का मुआवजा ले सकते हैं ll

औरैया अजीतमल से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.