औरैया16दिसम्बर*पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
, अजीतमल स्थित तहसील मैं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को सोपते हुए मांग की है कि किसानों की धान खरीद में अनियमितताओं को दूर किया जाए, फसलों की बुवाई के समय किसानों को खाद की किल्लत तथा ऊंचे रेट में कालाबाजारी कर दी जाती है जिस पर रोक लगाई जाए, सरकारी कर्मचारी किसानों को हीन भावना से देखते हैं तथा जल्द सुनवाई नहीं करते हैं, आवारा जानवरों के चलते फसलें तो बर्बाद हुई रही है तथा रातों में जाकर फसलों की रखवाली करनी पड़ती है जिससे सर्दी के चलते किसान बीमार पड़ रहे हैं आवारा जानवरों की व्यवस्था की जाए, फसलों की सिंचाई के लिए नैहरवा रज बाहों में पानी समय से छोड़ा जाए, ग्राम पंचायत रतनपुर गढ़िया के मजरा किन्नर पुर में आंगनबाड़ी संचालित ना होने के चलते किसी अन्य केंद्र से जोड़ी जाए, मौजा सिमर के मजरा साला में शक रूट की गाटा संख्या 1051,1057 के बीच का चकरोड बंद कर दिया गया है उसको जल्द खुलवाया जाए,तहसील क्षेत्र की निम्न समस्याओ को लेकर किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष केशव सिंह यादव,ओम प्रकाश पाल, ध्यान सिंह राजपूत, जीत सिंह पाल,सुभाष चंद्र यादव, दीवान सिंह यादव, जगदीश सिंह आदि किसानों ने निम्न मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोते हुए जल्द निस्तारण की मांग की है

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*
लखनऊ २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………*