औरैया16जनवरी*औरैया में गरजे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत,मीडिया से हुए रूबरू कहा
केंद्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं,
एमएसपी गारंटी कानून लेकर रहेंगे।
बिहार व प्रयागराज जाते समय जनपद औरैया के बल्लापुर, जुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने रोककर जोरदार स्वागत किया,
मीडिया से रूबरू होते हुए राकेश टिकट ने बताया कि बिहार में किसानों के हो रहे आंदोलन पर वहां की सरकार ने पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया है जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
उसके बाद
प्रयागराज में किसान महा पंचायत में पहुंचूगा , राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं है। यह सरकार केवल बोलने में हितेषी है।
बोलते बहुत बढ़िया है, झूठ बोलने में माहिर है। संसद में झूठा बयान देते हैं कि किसानों के ऊपर लगे सभी केस वापस ले लिए है, लेकिन पूरे केस वापस नहीं लिए गए हैं। बताया बिहार के बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। वह सोमवार को बक्सर पहुंचेंगे और किसानों को न्याय दिलाएंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि फसलों के दामों का सवाल है, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट का भी सवाल है। एमएसपी गारंटी कानून लागू होना ही चाहिए। हम पार्टियों की विचारधारा पर नहीं जाते हैं। पार्टियों से किसान आंदोलन को कोई फायदा नहीं होता। आंदोलन से ही किसानों को फायदा होगा।
देश में आंदोलन होंगे तभी किसानों को फायदा होगा। आंदोलन कमजोर होंगे तो किसानों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा की किसानों को वाजिब मूल्य नहीं मिला। किसानों की जमीन खरीदने पर सरकारें तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि बक्सर के किसान जमीन न दें वह किसी तरह ज्यादती नहीं होने देंगे। औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*