औरैया16अगस्त21**जनपद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पर किया ध्वजारोहण*
*75वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण*
*औरैया 16 अगस्त 2021* – _जनपद में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस परम्परागत तरीके से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर देश के महान स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया।_
_जिलाधिकारी ने स्वाधीनता दिवस पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढियों को यह बताना होगा कि हमें यह बेेशकीमती धरोहर आजादी कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली हैं,इसके महत्व को समझें और आपस में भाईचारा रखें। उन्होंने आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये देश के अमर शहीदों को याद किया।_
_उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रगीत सुनते ही हम लोगों के रोम-रोम में देश प्रेम संचारित होने लगता हैं,उसी प्रकार से हमारी आने वाली पीढ़ी उस भाव को समझकर देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए आगे आये। हम सबको देश के प्रति निजी तौर पर भी अच्छा करना चाहिए और इसकी शुरूआत अपने आप से और अपने घर से ही होती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी नागरिक धर्म जाति भाषा क्षेत्र को लेकर भेदभाव ना करें इससे राष्ट्र का हनन होता है हम सब लोग मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें इससे ही राष्ट्र महान होगा।_
_इस दौरान एडीएम रेखा एस चौहान ने कहा कि आजादी देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजादी देकर चले गये। अब उसको बरकरार रखना हम सब लोगों का दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यों में निखार लाकर अमर शहीदों के मंसूबों को पूरा करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।_
*रिहर्सल वीडियो से फैली अफवाह*
_स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया परंतु सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा उल्टा ध्वजारोहण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब इस वीडियो की सत्यता के बारे में जिलाधिकारी से जानकारी ली गई तो जिलाधिकारी ने बताया कि यह वीडियो निर्धारित समय 8 बजे से पहले की गई टेस्टिंग का वीडियो है। उन्होंने बताया कि कभी कभी ध्वजारोहण करते समय ध्वज पूरा खुलता नहीं है या कोई अन्य कमी हो जाती है इसी कमी को दूर करने के लिए टेस्टिंग की जा रही थी। टेस्टिंग के बाद पता चला कि राष्ट्रीय ध्वज उल्टा बंध गया है तो तत्काल ही उसे सीधा किया गया एवं उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को पूरे ससम्मान के साथ फहराया गया। टेस्टिंग के समय किसी के द्वारा यह वीडियो बनाया गया जिसे बाद में गलती से सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। वायरल वीडियो 8 बजे से पहले का था।_

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों को रिजेक्ट करें, फिर से कमल खिलाएं: अमित शाह*
लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…