औरैया16अक्टूबर*सभी शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण – कृषि राज्यमंत्री*
*शिकायतकर्ता की शिकायत को अधिकारी गंभीरता से निस्तारित करें – कृषि राज्यमंत्री*
*अजीतमल।* -शनिवार को अजीतमल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सभी फरियादियों की समस्याएं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना एवं उसके निस्तारण हेतु कार्यवाही की। शनिवार को अजीतमल तहसील सभागार में अपर जिलधिकारी रेखा एस चौहान की अध्यक्षता और उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कृषि राज्यमंत्री ने स्वयं फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं सभागार में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किया जाए। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी किसी समस्या या परेशानी को लेकर पहुंचता है तो उसकी समस्या को गंभीरता से सुना जाए शिकायत जिस विभाग से संबंधित हो उस विभाग के सर्वोच्च अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर उसकी शिकायत का निस्तारण किया जाए और उसको पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए जनता की जो भी समस्याएं व शिकायतें हैं संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए समयसीमा के अंतर्गत उसका गुणवत्तापरक निस्तारण करें। साथ ही कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने राजस्व, भूमि विवाद संबंधित मामलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समुचित निस्तारण कराएं जाने के निर्देश दिए, सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इसमें कोई भी शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि समाधान दिवस पर जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है। संबंधित विभाग उसे प्राप्त कर सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं साथ ही संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के लिए फरियादी को बार-बार न आना पड़े, अधिकारी सुनिश्चित करें। कृषि राज्यमंत्री के समक्ष 72 शिकायतें आई इसमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान एक सप्ताह के अंदर किए जाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही आइजीआरएस पोर्टल, पीजी पोर्टल, सहित विभागीय अन्य पोर्टल को नियमित देखकर, प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी विभाग की डिफाल्टर प्रकरण संज्ञान में आया तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, शिष्यपल सिंह उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह , तहसीलदार अभिनव वर्मा ,सीओ अजीतमल प्रदीप सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*
कानपुर नगर10अगस्त25*उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने किया वृहद गौशाला का निरीक्षण