औरैया16अक्टूबर*सपा की गुंडई के कारण पुनः बनेगी भाजपा सरकार*- *मनोज राजपूत*
*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा की बैठक शनिवार को औरैया हरलाल धाम में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत दौरान मुख्य अतिथि मनोज कुमार राजपूत बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंडल प्रभारी ने कहा संगठन पार्टी का महत्वपूर्ण अंग है। जिसका संगठन कमजोर वह कमजोर इस लिए हमें संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक मजबूत करना है , सभी जातियों का समावेश करती हुई भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनाना है। बुद्धि और हुनर का होना अति आवश्यक है उन्होंने कहा सपा की गुंडई होने के कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः प्रदेश में बनेगी इस बार 350 सीटों को पार करें। भाजपा त्याग और बलिदान का फल देती है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा , माननीय उमा भारती मुख्यमंत्री छोड़ा , सरदार वल्लभ भाई पटेल गद्दी छोड़ी , उन्होंने 565 रियासतों को एक करके भारतवर्ष को गणराज्य बनाया। पिछड़ा वर्ग पिछड़ा नहीं बल्कि त्याग और बलिदान की मिसाल है। इस अवसर पर आए दयाशंकर यादव ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। इसका मुकाबला किसी दल के पास नहीं है। देश में तमाम योजनाओं को लागू कर आम गरीब जनमानस को लाभान्वित कराया है , उन्होंने कहा 27 प्रतिशत आरक्षण भारत सरकार में लिखित है। उसे किसी को हटाने की दम नहीं है। पिछड़ों से ही सरकार ने बनती और बिगड़ती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष माधव सिंह , जिला प्रभारी अमरचंद राठौर , विधानसभा प्रभारी अमर सिंह राजपूत , जिला मंत्री चरण सिंह गुर्जर , सोमेश पाल , महामंत्री शीश पाल कार्यक्रम के संयोजक , अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी मौजूद रहे। संचालन उत्तम सिंह ने किया।
More Stories
कौशाम्बी28अगस्त25*सहकारी समितियों में भी मची है उर्वरक के लिए मारामारी जिम्मेदार वसूल रहे अधिक कीमत*
अयोध्या28अगस्त25*भाजपा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य के नेतृत्व में आज सैकड़ो लोगों ने रामकोट की किया परिक्रमा
कानपुर नगर28अगस्त25*अवैध खनन माफियाओ ने खोद डाली वन विभाग की बेशकीमती जमीन