औरैया16अक्टूबर*प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुई सुलह पति पत्नी खुशी से साथ रहने को हुए राजी*
*बिधूना,औरैया।* प्रोजेक्ट नई किरण के तहत रविवार को बिधूना महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी की उप निरीक्षक ने पति पत्नी के वाद-विवाद का आपसी सुलह समझौता कराकर एक परिवार को टूटने से बचा दिया है। हंसी खुशी साथ साथ रहने को राजी हुए पति पत्नी ने पुलिस उप निरीक्षक के प्रयास की सराहना की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अंबेडकरनगर गुजैनी कानपुर नगर निवासी नवविवाहिता रचना देवी का उसके पति शेर सिंह निवासी ग्राम रतनपुर बंथरा थाना बिधूना जिला औरैया के साथ कई महीने से आपसी वाद विवाद चल रहा था। नवविवाहिता द्वारा बिधूना महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी पर शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर उपनिरीक्षक सुनीता यादव सिपाही रूमा व राजवीर सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने मिलकर प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पति पत्नी को समझा-बुझाकर आपसी सुलह समझौता करा दिया है। हंसी खुशी साथ जिंदगी बिताने को राजी हुए पति पत्नी ने पुलिस के प्रयास की भूरि भूरि सराहना की है। पुलिस ने नवदंपत्ति को मिठाई खिलाकर विदा किया है।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *इंडियन ऑयल के ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,