औरैया से संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक
औरैया15सितम्बर24*शिक्षा के विना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं -विजय लोधी
शिक्षा के विना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं -विजय लोधी दिबियापुर मे आयोजित हुआ लोधी लोधा राजपूत ्मलेन,, दहेज़ रहित विवाह करने पर दिया गया जोर फोटो परिचय lवीरांगना अवन्ति बाई की चित्र पर माल्यार्पण करते मुख्य अतिथि विजय लोधी 2- मंचासीन अतिथि गण दिबियापुरl किसी समाज का विकास तब तक संभव नहीं है ज़ब तक उस समाज को शिक्षा के तकनीकी का ज्ञान न हो साथ ही कुरीतियों को त्याग कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ना होगाl समाज को लोगों को विवाह मे अनावश्यक खर्चे व दहेज़ पर जोर नहीं देना चाहिए उन्होंने कहा कि लोग शक्ति मिलने के बाद उसका समाज के लिए सही उपयोग नहीं करते है जिसकी वजह से लोगों मे निराशा पैदा होती है जबकि समाज की उनसे तमाम अपेक्षाएं होती हैl प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महा सभा ने समाज के दबे कुचले लोगों को उठाने का वीणा उठाया है उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के साथ होने वाले अत्याचार से निपटने के लिए संगठन आगे आएगा साथ ही समाज के निर्धन बच्चों के शिक्षा के लिए भी व्यवस्था कर रहा है l इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने थाने के सामने स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समारोह स्थल पर पहुंचने पर अनिल राजपूत प्रदेश सचिव अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा दिलीप राजपूत जल निगम आयोजक मनोहर लाल एडवोकेट अजीत राजपूत जशवीर राजपूत ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया l
अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रवि राजपूत प्रदेश कोटा अध्यक्ष अनिरुद्ध लोधी प्रदेश सचिव मनोहर लाल राजपूत जिला अध्यक्ष ओरैया संतोष राजपूत जिला संयोजक अजीत राजपूत शिक्षक जसवीर सिंह राजपूत प्रावधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के पूर्व निदेशक आरसी राजपूत जिला बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत, आनंद जी ,प्रो.परशुराम पूर्व प्रधान अहिबरन सिंह राजपूत किसान नेता विपिन राजपूत, मिथिलेश लोधी, अनिल राजपूत, प्रधान प्रवीण राजपूत, बृज किशोर राजपूत मोहित राजपूत दिवारी लाल ने भी समारोह को सम्बोधित किया इस अवसर पर महेश राजपूत ठेकेदार, शशांक राजपूत, पुष्पा राजपूत, राम प्रकाश राजपूत मोहित राजपूत , सुनील वर्मा एडवोकेट सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे l
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर