December 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15सितम्बर*निराश्रित महिला ने नगर पंचायत अध्यक्ष की मदद से डलवाई टीन*

औरैया15सितम्बर*निराश्रित महिला ने नगर पंचायत अध्यक्ष की मदद से डलवाई टीन*

औरैया15सितम्बर*निराश्रित महिला ने नगर पंचायत अध्यक्ष की मदद से डलवाई टीन*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर नगर पंचायत के वार्ड बाबा परमहंस नगर निवासी निवासी निराश्रित महिला मुन्नी देवी पत्नी स्व० श्याम बाबू का बीते दिनों बारिश होने से कच्चा मकान गिर गया था मात्र एक ही कमरा था । वही बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने सभासद सचिन गुप्ता , सभासद रजत यादव , सभासद रवि कुमार , सभासद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह सहित सुरेंद्र दोहरे के साथ पीड़ित महिला के घर जाकर टीनशेड डलवाया । मालूम हो कि पीड़ित महिला को कोई लड़का नही था । पिछले दिनों रक्षाबंधन के त्योहार पर मामले की जानकारी होने पर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने अपनी टीम के साथ जाकर गिरे मकान को देखा था औऱ खाने पीने के लिए महिला को खाघ सामग्री दी थी।