औरैया15नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत लेते एई मीटर को पकड़ा *- 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, ले जाएंगे लखनऊ*
*औरैया।* एंटी करप्शन टीम ने थाना बेला क्षेत्र के गांव कैथावा में मीटर लगाने के नाम पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (मीटर) को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपित को कल गुरुवार को लखनऊ ले जाया जाएगा।
कैथावा में महावीर एग्रो फूड्स कोल्ड स्टोर में मीटर लगाने के नाम पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता संजीव शर्मा द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी।जिसकी शिकायत उसके मालिक तिलक सिंह द्वारा एंटीकरप्शन टीम से की गयी थी। बुधवार को शाम करीब 4 बजे एंटीकरप्शन टीम निरीक्षक चतुर सिंह व इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोल्ड स्टोर पहुंच गयी थी। जहां पर कुछ देर बाद विद्युत विभाग के मीटर सेक्शन के सहायक अभियंता संजीव शर्मा अपने साथी महावीर के साथ वहां पर पहुंचे। कोल्ड पर मौजूद काम देख रहे अभय प्रताप सिंह व मुनीम संदीप ने जैसे ही रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए। सहायक अभियंता ने जैसे ही रिश्वत के रूपए लिए वैसे ही एंटीकरप्शन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद वह थाना बेला ले गये। जहां पर सूचना देने के बाद कोतवाली औरैया ले गये। वहां पर रिपोर्ट लिखाने के बाद वह लखनऊ ले जाएंगे। जहां पर कल पेश किया जाएगा।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *माध्यमिक शिक्षक संघ का 2 दिसंबर से जेल भरों आंदोलन प्रस्तावित* *औरैया।* उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) द्वारा 2 दिसंबर 2024 से प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन के समर्थन में जन सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से जनपदीय माध्यमिक शिक्षक संघ औरैया के पदाधिकारियों प्रेमनारायण दुबे, संरक्षक उमाकांत दीक्षित, जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, जिला मंत्री नवीन तिवारी, पूर्व जिला मंत्री कृष्णमोहन उपाध्याय, सदस्य प्रदेशीय कार्यकारिणी सुधीर कुमार दुबे ने अजीतमल क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से संपर्क करके जिलाध्यक्ष ने बताया कि औरैया जनपद के शिक्षकों से 3 दिसंबर से जेल भरो आंदोलन के सहभागिता की अपील की इसी के साथ 10 नवंबर को सम्पन्न हुई संगठन की प्रांतीय परिषद की बैठक के निर्णय के अनुसार कानपुर मंडल से संबंधित सभी जनपदों के संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। .कहा गया कि तदर्थ शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए दिनांक 21 नवंबर दिन गुरुवार से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय कानपुर में प्रातः 11बजे से अनवरत धरना व अनशन प्रारम्भ किया जाएगा। जिनमें तदर्थ शिक्षकों जिनका विनमति करण रुका है। वह अपनी पत्रावली जनपद के मंत्री पर जल्द से जल्द जमा कर दें। माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक प्रेमनारायण दुबे ने रोष व्यक्ति करते हुए बताया कि बिना उचित जांच किए हुये सरस्वती विद्या मन्दिर के इंटर कालेज के प्रबंधक डॉक्टर नरेंद् तिवारी के विरुद्ध साजिशन चरित्र हनन के लिए अंकित कराई गई प्रथम सूचना को निरस्त करने और अंकित रिपोर्ट लिखाने वाली महिला के विरुध कार्यवाही की मांग की। इस के उपरांत माध्यमिक शिक्षक संघ नेताओं ने जनता इंटर कालेज अजीतमल के पूर्व प्रभारी अधयक्ष अमौता इंटर कालेज के लंबे समय तक प्रंबधक रहे श्री भोला सिंह जी के निधन पर शोक प्रकट करने पर उनके आवास गंगदासपुर जाकर शोक संवेदना प्रकट की उमाकांत दीक्षित जिलाध्यक्ष प्रेमनारायन दुवे संरक्षक कृष्णमोहन उपाध्याय प्रदेशीय सदस्य संतोष तिवारी जिला मंत्री आनंद पाठक कोषाध्यक्ष।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *बिधूना सीएचसी के ओपीडी में उपचार के लिए मरीजों की लग रही भीड़*
*प्राइवेट अस्पतालों में भी जुट रही भीड़ नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टर हुए सक्रिय*
*बिधूना,औरैया।* संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ते ही बिधूना तहसील क्षेत्र में नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गई है वही तमाम बिना डिग्री डिप्लोमा वाले बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल खोल कर भी मरीजों का उपचार कर मनमाने तरीके से शोषण करने में जुटे हुए हैं। बिधूना की सीएचसी की ओपीडी के साथ ही क्षेत्र के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल भी मरीजों से भरे पड़े हैं। बीमारियां बढ़ने की जानकारी होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं। .इन दिनों मलेरिया वायरल फीवर चिकनगुनिया टाइफाइड डायरिया सर्दी जुकाम प्लेट्सरेट्स गिरने जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों से इन दिनों बिधूना नगर के साथ ही अछल्दा नेविलगंज सहार बेला याकूबपुर मल्हौसी एरवाकटरा उमरैन कुदरकोट रामगढ़ हरचंदपुर वैवाह रठगांव कीरतपुर चंदरपुर रुरुगंज आदि कस्बों के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में मरीजों की प्रतिदिन मरीजों की भारी भीड़ जुटती नजर आ रही है। बीमारियां फैलने का फायदा उठाकर तहसील क्षेत्र के गांवों में अचानक झोलाछाप नीम हकीम डॉक्टरों की भरमार हो गई है। यह नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टर गांव-गांव घर-घर जाकर जन मानस के साथ ही पशुओं का भी उपचार करने में नहीं चूक रहे हैं। यही नहीं सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि यह झोलाछाप नीम हकीम अंदाज़िया मरीजों को बीमारियों से संबंधित दवाई देकर मनमाने तरीके से उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टर तो ठेके पर इलाज करने का झांसा देकर मरीजों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और बाद में जब मरीजों की हालत खराब हो जाती है तो यह उन्हें भगवान भरोसे छोड़कर संबंधित गांव से अंतर्ध्यान हो जाते हैं। तमाम बिना डिग्री डिप्लोमा वाले बिना रजिस्ट्रेशन के उपरोक्त तहसील क्षेत्र के कस्बों में सरेआम अपने क्लीनिक खोलकर उपचार कर मरीजों के मनमाने शोषण में जुटे हुए हैं। कई नीम हकीम झोलाछाप अप्रशिक्षित चिकित्सकों के उपचार से पिछले वर्षों में कुछ लोग जान तक गंवा चुके हैं और इन मामलों को लेकर इन झोलाछाप नीम हकीम के विरुद्ध आवाज भी बुलंद की गई किंतु बाद में संबंधित परिवारों से सांठगांठ बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। यूं तो इन झोलाछापों अप्रशिक्षित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं किंतु इसके बावजूद आज तक किसी अप्रशिक्षित चिकित्सक के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आई है। जनचर्चा तो आम यह है इन पर अंकुश लगाने वाले अधिकारियों की झोलाछाप अप्रशिक्षित डॉक्टरों से सांठगांठ है और इसी के चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *वाणिज्य कर अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी के बताए फायदे*
*फोटो-व्यापारियों को समझाते वाणिज्य कर अधिकारी*
*औरैया।* बुधवार को दोपहर सुभाष चौक स्थित विजय इलेक्ट्रॉनिक पर जिले के वाणिज्य कर अधिकारियों ने शिविर लगाकर नगर के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी और फायदे बताए। राज्य कर अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि पंजीयन से व्यापारियों को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं जैसे उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिये रुपए 10 लाख की मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना होती है, जिसमें व्यापारियों को बीमा योजना के लिये कोई प्रीमियम देय नहीं है। एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीकृत व्यापारियों को पेंशन की व्यवस्था, पंजीकृत व्यापारी अधिक लाभ कमाते है, क्योंकि उन्हें खरीद पर अदा किया हुआ जीएसटी का लाभ मिलता है। .इस प्रकार अपंजीकृत व्यापारी पंजीकृत व्यापारी से कम्पटीशन नहीं कर पायेंगे, क्योंकि समान पूंजी लगाकर पंजीकृत व्यापारी अधिक लाभ कमाते हैं। जी॰एस॰टी॰ से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं। पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। व्यापारी स्वयं ऑनलाइन पंजीयन प्राप्त कर सकते हैं। जी॰एस॰टी॰ कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। 1.5 करोड वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिये समाधान योजना लागू है। 5 करोड़ रुपए तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिये तिमाही रिटर्न है। शून्य खरीद-बिक्री से सम्बंधित रिटर्न एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा भी प्राप्त होगी। छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिये अत्यंत सरल रिटर्न फार्म सहज एवं सुगम है। इस मौके पर सहायक आयुक्त शिव शंकर चौरसिया, राज्य कर अधिकारी साधना मिश्रा, राज्य कर अधिकारी पंकज कुमार सिंह सहित व्यापारी विजयकांत पुरवार, महावीर पुरवार, राजकुमार पहाड़िया, अनिल गुप्ता, मुरब्बर अली, चंद्रशेखर गुप्ता एवं अनेक व्यापारी मौजूद रहें।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *पुरहा व अरिंद नदी में अवैध रूप से हो रहा मछली का शिकार*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुरहा व अरिंद नदी में दबंगों द्वारा अवैध रूप से मछली का शिकार किए जाने की शिकायतें आम होने के बावजूद भी संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। इन दिनों बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुरहा व अरिंद नदियों में इन दोनों कई जगह बंधें लगाकर अवैध रूप से दबंगों द्वारा मछली का शिकार कर गोरखधंधा किया जा रहा है। उपरोक्त नदियों में अवैध रूप से मछली का शिकार किए जाने के संबंध में लगातार शिकायतें की जा रही हैं इसके बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों में भारी आक्रोश भड़क रहा है। क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर जल्द मामले की जांच कराई जाने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *पीतांबरा महायज्ञ में कामदगिरि पीठाधीश्वर रामस्वरूपाचार्य ने सुनाई रामकथा*
*कामदगिरि पीठ भगवान श्रीराम ने स्वयं स्थापित की इसलिए यह अनादि है-रामस्वरूपाचार्य महाराज*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के वनखंडेश्वर मंदिर पर चल रहे मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ के मौके पर रामकथा के द्वितीय दिवस चित्रकूट धाम कामदगिरि के पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य के मंच पर पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजक मंडल द्वारा फूल मालाएं व चांदी का मुकुट पहनाकर किए गए भव्य स्वागत से गदगद हुए पीठाधीश्वर ने सभी श्रद्धालुओं को हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया। चित्रकूट धाम कामदगिरि के पीठाधीश्वर रामस्वरूपाचार्य महाराज ने कहा कि चित्रकूट धाम के जिस कामदगिरि पीठ के वह पीठाधीश्वर है वह पीठ रामावतार में भगवान श्री राम ने स्वयं स्थापित की थी इसलिए यह पीठ अनादि है। .उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास में साढ़े 11 वर्ष कामदगिरि पर ही पूजा पाठ कर बिताए। पीठाधीश्वर रामस्वरूपाचार्य महाराज ने कहा कि आज देवोत्थान एकादशी पर कामदगिरि पर लाखों लोग परिक्रमा कर रहे हैं और वहां पर कामतानाथ भगवान मौजूद हैं लेकिन उनका प्रतिनिधि बिधूना में बैठा है यह बिधूना पर कामदगिरि की बड़ी कृपा है। बिधूना की धरती की इतनी ऊर्जा है कि यहां ऐतिहासिक मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ भी संपन्न हो गया और मुझे भी समय न होने के बावजूद भी यहां आने को मजबूर होना पड़ा। पीठाधीश्वर रामस्वरूपाचार्य महाराज ने कहा कि रामावतार में भगवान श्री राम ने कामदगिरि पीठ की और कृष्णावतार में भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पीठ की स्थापना की है और इस कलियुग में इन दोनों ही सिद्धि पीठों की परिक्रमा मात्र से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो रही। उन्होंने कहा कि संत वाणी कल्याण के लिए है और देवी देवताओं की पूजा में सबसे बड़ा योगदान माताओं का है। पीठाधीश्वर रामस्वरूपाचार्य महाराज ने कहा कि जब रावण माता सीता का हरण कर ले जा रहा था तो गिद्धराज जटायु ने सीता को मुक्त कराने के लिए रावण के भुजाओं को अपनी चोंच से जख्मी कर दिया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा पक्षियों ने सुझाव दिया की रावण की आंखों को भी फोड़ दिया जाए जिस पर गिद्धराज जटायु ने कहा कि अंधे को अंधा नहीं किया जा सकता है क्योंकि जिसे बेटी बेटी बहन बहन मां मां न नजर आए वह आंखें होने के बावजूद भी अंधा है। उन्होंने कहा कि कथा कभी भी खड़े होकर नहीं सुनाई चाहिए और कथा सुनने के समय श्रोता का ध्यान कहीं अन्यत्र ना होकर कथा पर एकाग्र होना चाहिए तभी कथा के श्रवण का असली लाभ श्रोता को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह है बिधूना में जिस मकान में ठहरे हुए हैं वह मकान संत पंडित रमाशंकर पांडे का है और वह गीता के उत्कृष्ट विद्वान थे और इसका नतीजा है की उन्हें उस संत के घर में रहने और यहां तक आने पर भी मेरे स्वयं के कानों में गीता के श्लोक सुनाई पड़ रहे हैं। इस मौके पर एडीजे अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा के साथ ही कार्यक्रम आयोजक मंडल के सुनील मिश्रा चेयरमैन पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सतीश पाल आदर्श मिश्रा अमित मिश्रा लल्ले मिश्रा शिवकांत दुबे बीडी शुक्ला एडवोकेट अरविंद दुबे एडवोकेट बच्चू मिश्रा यादवेंद्र शरण त्रिवेदी एडवोकेट हरी चौबे प्रवेंद्र भदौरिया विजय अग्निहोत्री श्री राम सेवा समिति बिधूना के पदाधिकारी रंजीत शर्मा भानू ठाकुर प्रमोद गुप्ता बर्तन वाले अखिलेश शुक्ला गौरव दुबे अले सोनी रंगीला गुप्ता बबलू त्रिपाठी आदि प्रमुख लोगों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *ब्लॉक स्तरीय बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित*
*वरिष्ठ भाजपा नेत्री रिया शाक्य ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत*
*बिधूना,औरैया।* बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम ऐरवाकटरा में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर अपना दबदबा कायम किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री रिया शाक्य ने कहा कि खेलकूद जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है खेलकूद में भाग लेने से खिलाड़ियों का स्वास्थ्य ही बेहतर नहीं होता है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के मानसिक विकास के लिए भी बहुत उपयोगी होती हैं और शिक्षा के साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि रिया शाक्य द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेवा राजीव कुमार गुप्ता हरभूषण सिंह रश्मि पाठक वीरपाल सिंह यादव राधाकृष्ण आदि प्रमुख लोगों के साथ शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *ट्रक से टकराई डीसीएम चालक व हेल्पर हुए गंभीर घायल हेल्पर रेफर* *औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बुधवार की दोपहर डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम सवार चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की दोनों घायलों को जिला अस्पताल और विद्या में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही उनके परिजनों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई है। .घटना दोपहर लगभग 12 बजे बुदेलखंड एक्सप्रेसवे स्थित 244.0 किलो मीटर पर डीसीएम में ट्रक की टक्कर हुई। इस घटना में जालौन से गुड लाकर औरैया मंडी में उतारने के बाद वापस जालौन जा रहे डीसीएम के चालक ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर किनारे डीसीएम को रोका। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण ट्रक का चालक विजय (32) पुत्र जमुनादास और हेल्पर विजय (25) पुत्र मुन्नालाल निवासीगण बहादो जसराना फिरोजाबाद केबिन में फंस गयें। घटना की जानकारी पर पहुंचे यूपीडा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने केबिन में फंसे चालक व हेल्पर को निकालने का प्रयास किया। जबकि डीसीएम के घायल चालक बाबू (45) निवासी तकिया जालौन और हेल्पर दानिश (25 ) निवासी रणीपुर जिला जालौन को गंभीर घायलावस्था में 50 शैय्या जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने घायल बाबू की हालत गंभीर बताते हुए सैफई रेफर किया। कुछ देर बाद ट्रक के चालक व हेल्पर भी घायलावस्था में अस्पताल लाए गये। अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक विजय ने बताया कि वह शिकोहाबाद से डकोर झांसी जा रहे थे। तभी दुर्घटना का शिकार हो गये। घटना की जानकारी पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण सैफई रेफर किया गया है। जबकि मामूली घायल तीन लोगों को उपचार के बाद घर भेजा गया। तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *बिजली बिल जमा न करने पर 34 काटे गयें कनेक्शन*
*औरैया।* बुधवार को मुख्य अभियन्ता कानपुर ज़ोन इं एन० के० गुप्ता के निर्देशनुसार विद्युत के बकायेदार उपभोक्ताओ का प्रभावी बिच्छेदन/लाइन काटने का बृहद अभियान भीखमपुर, फफूंद रोड और मंडी के पीछे बनारसीदास मे चलाया गया। जिसमे आज शहर मे 84 बकायेदारों का कनेक्शन काटे गयें।जिसमे 43 उपभोक्ताओ द्वारा कुल 6.85 लाख रुपया का राजस्व जमा किया गया। .एक लाख से अधिक बकाये के 4 उपभोक्ताओ का मीटर केबल उतार कर आर० सी० भेजने की कार्यवाही की गयी। आज शहर मे कुल 15 लाख से अधिक का राजस्व जमा हुआ।उपखंड अधिकारी औरैया अजय कुमार द्वारा शहर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओ से अपील की है कि बिच्छेदन की कार्यवाही से बचाने के लिए विद्युत बकाये बिल का जल्द ही करें तथा समय से भुगतान कर सरकार द्वारा दी जा रही लाभ कमाए एवम् समाज मे सम्मान बढ़ाये। मुख्य अभियन्ता के निर्देश का अनुश्र्वण अधिक्षण अभियंता औरैया इं बृजमोहन एवम् अधिशासी अभियन्ता इं लेखराज सिंह द्वारा लगातार की जा रही जिससे सरकार द्वारा तय किये गए लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। बिच्छेदन की कार्यवाही अजय कुमार के नेतृत्व मे जे०ई० सुनील कुमार और अमित शर्मा द्वारा लगातार जारी रहेगी।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *अज्ञात वाहन से टकराकर दो युवक गंभीर घायल,एक रेफर* *- बाइक से औरैया आते समय कोतवाली क्षेत्र में हुई दुर्घटना* *औरैया।* जनपद इटावा निवासी तो युवक गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल से औरैया की ओर जा रहे थें। सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल युवक को बाहर रेफर कर दिया। .जनपद इटावा थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम बिदौली निवासी सूरज 26 पुत्र सुरेश गांव के ही अपने एक साथी विकास 17 वर्ष सुबोध के साथ गुरुवार की दोपहर करीब 1:45 बजे मोटरसाइकिल से औरैया की ओर जा रहे थे। औरैया कोतवाली क्षेत्र में पहुंचते ही उसकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे बाइक सवाब दोनों युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयें। दुर्घटना की दोनों घायलों को स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों गंभीर घायल सूरज को प्राथमिक उपचार की बाद मिनी पीजीआई सफाई इटावा रेफर कर दिया। दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा था।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *स्कूटी सवार महिला गाय से टकराकर हुई गंभीर घायल रेफर* *औरैया।* शहर के मोहल्ला निवासी एक महिला अपने पुत्र के साथ स्कूटी से बाजार की ओर जा रही थी। तभी वह आवारा गाय की चपेट में आ गई, जिससे वह स्कूटी से सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के पुत्र व पड़ोसियों ने उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सक ने उसे बाहर रेफर कर दिया। .शहर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी नीलम शुक्ला 50 वर्ष पत्नी अनिल शुक्ला गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे अपने पुत्र विलास के साथ स्कूटी द्वारा बाजार की ओर जा रही थी, जैसे ही वह सपा नेता लालजी शुक्ला के आवास के समीप पहुंची। उसी समय सड़क पर आवारा घूम रही गाय से उसके पैर टकरा गयें। जिस महिला स्कूटी से सड़क पर गिर पड़ी और उसकी सिर में गंभीर चोटें आई। घायलावस्था में उसे उसके पुत्र विलास शुक्ला व पड़ोसियों ने स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर घायल महिला के अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गयें। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला के सिर में गंभीर चोटें होंने के कारण सिटी स्कैन के लिए 100 शैय्या अस्पताल चिचोंली रेफर कर दिया।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *बिना चिकित्सीय परीक्षण कट रहे बकरे मुर्गे अवैध रूप से बिकता प्रदूषित मांस*
*पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के प्रति लोगों में भड़क रहा आक्रोश*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर व क्षेत्र में मांस विक्रेताओं द्वारा बिना चिकित्सीय परीक्षण कराए बकरे मुर्गे काटकर सरेआम अवैध रूप से प्रदूषित मांस बेचें जाने की शिकायतें हो रही है वहीं प्रदूषित मांस की बिक्री से जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने को लेकर क्षेत्रीय जागरूक लोगों में प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के प्रति भारी नाराजगी नजर आ रही है। .कहने को तो बकरे मुर्गे आदि काटने के पूर्व उनका पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सीय परीक्षण कर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र जारी किया जाना निर्धारित है किंतु इसके बावजूद बिधूना कस्बे के साथ ही रुरूगंज रठगांव बंथरा बाजार कुदरकोट भिखरा वैवाह रामगढ़ हरचंदपुर ऐरवाकटरा उमरैन मल्हौसी याकूबपुर बेला अछल्दा आदि कस्बों गांवों में बिना चिकित्सीय परीक्षण कराए अवैध रूप से बकरे मुर्गे काटकर नियम विरुद्ध मांस बिकता नजर आ रहा है। जनचर्चा तो आम यह है कि अधिकांश मांस विक्रेताओं द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बीमार बकरों मुर्गों को भी काटकर उनका मांस बेचा जा रहा है जिससे इस प्रदूषित मांस के सेवन से जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। निर्धारित नियमों को नजरअंदाज कर प्रदूषण मांस की बिक्री किए जाने के संबंध में क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाई जा चुकी है किंतु आज तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है, जिससे क्षेत्रीय जागरूक लोगों में प्रशासन व संबंधित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के प्रति नाराजगी भड़क रही है। उल्लेखनीय यह भी है कि भिखरा गांव में तो शीतला माता मंदिर व स्कूल के समीप ही अवैध रूप से मांस काट कर बेचा जा रहा है जिससे अधिकांश लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही है।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *बिधूना क्षेत्र में अधिकांश गौशालाओं में अव्यवस्थाओं से जूझ रहे गौवंश*
*गंदगी में रहकर भूख प्यास से तड़प रहे गोवंश जिम्मेदार बनें लापरवाह*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र की अधिकांश गौशालाएं संबंधित कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति व लापरवाही के चलते अव्यवस्थाओं के मकड़जाल में फंसी हुई नजर आ रही है। हालत यह है कि इन ज्यादातर गौशालाओं में आश्रय पा रहे गोवंश पर्याप्त चारे पानी के अभाव में परेशान होने के साथ ही कीचड़ व गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। इन दिनों बिधूना तहसील क्षेत्र की अधिकांश गौशालाएं बुरी तरह अव्यवस्थाओं के मकड़जाल में फंसी नजर आ रही है। संबंधित कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति एवं लापरवाही के चलते इन ज्यादातर गौशालाओं में आश्रय पा रहे गौवंश भूख प्यास बीमारी से परेशान होने के साथ ही कीचड़ गंदगी में रहकर भारी मुसीबतें उठाने को मजबूर दिख रहे हैं। तमाम गौशालाओं में कीचड़ सर्दी की शुरुआत में ही आश्रम पा रहे गोवंशों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। .इतना ही नहीं कहने को तो बीमार गोवंशों के उपचार के लिए गौशाला से संबंधित पशु चिकित्सालयों के पशु चिकित्सा कर्मियों को उपचार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, लेकिन यह चिकित्सा कर्मी बीमार गोवंशों का कई कई दिन तक उपचार करने की जहमत नजर नहीं आते है जिससे कमजोर बीमार गोवंशों की अक्सर मौतें भी हो जाती है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि गौशालाओं में आश्रय पा रहे गोवंशों की जिस तरह से दुर्दशा दिख रही है उससे यदि गौशाला में व्याप्त अव्यवस्था की यही दशा रही तो और गोवंशों के बीमार कमजोर होकर तड़प तड़प कर मरने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौशालाओं में जब भूख प्यास बीमारी से गोवंशों की मौतें होती है तो अधिकारी जांच पड़ताल संबंधितों पर कार्यवाही करने के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन बाद में यह मामले ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं। गौरतलब बात तो यह भी है कि आवारा गोवंशों को आश्रय देने के लिए नाम पर भी जिम्मेदार अपने आर्थिक फायदे में लगे नजर आ रहे हैं जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित है। गौशालाओं से संबंधित अधिकारी आरोपी को गलत बता रहे हैं।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *जमीन पर कब्जा को लेकर महिला ने की तहरीर* *- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर वैरमशाह का मामला* *औरैया।* विकासखंड औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर वैरमशाह निवासी एक महिला की जमीन पर परिवार के ही नामजद लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसको लेकर महिला ने बुधवार की शाम अपनी पति के साथ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट लिखाने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। कहा है कि विपक्षीगण मांडागैंग से मिले हुए हैं। महिला ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैं। .ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वैरमशाह निवासी प्रतिमा कुमारी पत्नी जयदयाल ने बुधवार की शाम सदर कोतवाली औरैया में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि गांव में उसके ही परिवार के बृजलाल व किशन स्वरूप पुत्रगण मोहन लाल ने उसकी जमीन पर जमीन कब्जा कर लिया है। जमीन पर पुश्तैनी पौधे लगे हुए हैं। प्रार्थिनी व उसका पति घर पर नहीं रहते हैं। उपरोक्त लोग उनकी गैर मौजूदगी में पौधों को काट देते हैं और पौधे खराब कर देते हैं। पीड़िता के पति ने जब उपरोक्त लोगों से कहा तो वह लोग लड़ाई-झगड़ा पर अमादा हो जाते हैं। 13 नवंबर बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे प्राथमिक की जमीन में लगे पौधे काट कर फेंक रहे थे। जब प्रार्थनी के पति ने देखा और रोका तो सभी विपक्षीगण एकराय होकर प्रार्थिनी के पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने पर आमादा हो गये। तब प्रार्थनी का पति अपने घर पर आ गया और सभी विपक्षीगण एकराय होकर प्रार्थना के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करते हुए चले गयें। प्रार्थना के पति ने डायल 112 पर कॉल की। कंट्रोलरूम पुलिस मौके पर आई और विपक्षीगणों व प्रार्थनी को थाने जाने की कहकर वापस चली गई। जब उक्त जमीन से संबंधित पीडिता का कोर्ट द्वारा सरकारी बटवारा हो चुका है, जिसका कब्जा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रार्थनी को दिलवाया गया था, परंतु विपक्षीगण काफी दबंग होने के कारण उक्त जमीन पर अपना कब्जा नहीं हटा रहे हैं तथा बृजलाल के लड़के मांडा गेंग से जुड़े हुए हैं, जो आए दिन प्रार्थनी व उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देते रहते है, और कहते हैं कि वह मांडागैंग से मिले हुए हैं। तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे। ऐसी स्थिति में प्रार्थनी के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षीगण उपरोक्त के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *तिर्कों गांव में अज्ञात कारणों से धान की फसल में लगी आग*
*आठ किसानों की 30 बीघा खड़ी धान की फसल जलकर हुई खाक*
*बिधूना,औरैया।* तिर्कों गांव के समीप खेतों में पकी खड़ी धान की फसल में आग लगने से आठ किसानों की लगभग 30 बीघे धान की फसल जलकर खाक हो गई है। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर भीषण आग पर काबू पाया है। भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने अग्नि पीड़ित किसानों को जल्द आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। .प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिर्कों गांव में खेतों में पकी खड़ी धान की फसल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते गांव के आठ किसानों की 30 बीघे से अधिक धान की फसल आग से जलकर खाक हो गई है। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास तमाम गांवों के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंच गए और खेतों में लगी आग को कई घंटे की कड़ी मशक्कत कर बुझाया। हालांकि पुलिस भी घटना की सूचना पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के विलंब से पहुंचने की बात कही है। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर तहसील अध्यक्ष दया कृष्णा उर्फ नीटू यादव तहसील संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह सेंगर शंकुर यादव एडवोकेट अछल्दा ब्लाक उपाध्यक्ष करन सिंह शाक्य अशर्फीलाल दिवाकर आदि किसान नेताओं ने अग्नि पीड़ित किसानों को जल्द क्षति का मुआवजा दिलाए जाने की शासन व जिला प्रशासन से मांग की है।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *थ्रेसर में फंसकर बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, *- बाजरा की फसल काटते समय हुआ हादसा*
*औरैया।* कोतवाली के गांव करियापुर में बाजरा की फसल काटते समय बुजुर्ग थ्रेसर में फंस गया। देखते ही देखते पूरा शरीर फंस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करियापुर निवासी 60 वर्षीय संतोष कुमार दोहरे गुरुवार की शाम पांच बजे अपने खेत पर बाजरा की फसल काट रहे थे। अचानक ही उनके हाथ थ्रेसर पर फंस गए परिजन जब तक कुछ करते तब तक देखते ही देखते पूरा शरीर थ्रेसर में फंस गया और थ्रेसर से कट गया। घटना देख आस पास के किसान भी पहुंच गए। मशक्कत कर शव बाहर निकाला जा सका। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के तीन दोषियों को 10 वर्ष का कारावास*
*-सदर कोतवाली क्षेत्र का नौ वर्ष पुराना मामला*
*- 40-40 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया*
*औरैया।* विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) मनराज सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र से नौ वर्ष पहले एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के तीन दोषियों को 10 वर्ष के कठोर करावास की सजा से दंडित किया है। उन पर 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया।
. उक्त मामले की अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे डीजीसी ने बताया कि वादी ने सदर कोतवाली में यह मामला पंजीकृत कराया। वादी ने लिखा कि 28 मई 2015 को उसकी नाबालिग लडक़ी को लाखन सिंह का भांजा रवि सिंह बहला-फुसलाकर शाम छह बजे ले गया। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट कर विवेचना शुरू की। रवि सिंह के विरूद्ध पॉक्सो, अपहरण, दुष्कर्म की धाराओं में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। वाद में विचारण के दौरान अंकुर व रामजी की कोर्ट ने धारा 319 दं.प्र.सं. के तहत तलब किया। तीनों के विरूद्ध विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) की कोर्ट में मुकदमा चला। जिस पर गुरुवार को निर्णय सुनाया गया। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) ने सभी तीनों अभियुक्तों को कठोर दंड दिए जाने की बहस की। बहीं बचाव पक्ष के वकीलों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए तथ्य प्रस्तुत किए। दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनराज सिंह ने तीनों अभियुक्त रवि सिंह निवासी दिल्ली, अंकुर व रामजी निवासी क्योंटरा औरैया को 10 -10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने सभी पर 40-40 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। कोर्ट ने प्रस्तुत मामले में जमा कराई गई अर्थदंड की आधी धनराशि पीडि़ता को अदा करने का भी आदेश दिया। तीनों दोषियों को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *लोहे की पेटी में रखे समिति के दस्तावेज फर्नीचर जलकर खाक* *- अनुसूचित जाति कॉलोनी में बीती रात लगी आग, कोतवाली में दी गई तहरीर* *औरैया।* स्थानीय सद्भावना गेस्ट हाउस के सामने स्थित हरिजन कॉलोनी में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे विकलांग जीवन निर्माण समिति की रखी लोहे की पेटी चपेट में आ गई और उसमें रखा समिति का फर्नीचर एवं दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पेटी में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस आशा की रिपोर्ट लिखने के लिए समिति के कोषाध्यक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर जायजा लिया। .स्थानीय फायर स्टेशन सद्भावना गेस्ट हाउस के सामने हरिजन कॉलोनी में विकलांग जीवन निर्माण समिति का कार्यालय लोहे की पेटी में संचालित हो रहा है, जिसमें फर्नीचर व दस्तावेज आदि रखे हुए थे। पेटी के पास ही फर्नीचर की दुकान करने वाले दुकानदार की लकड़ी रखी हुई थी। अज्ञात कारणों से लकड़ी में आग लग गई आग की लपटों ने लोहे की पेटी को अपनी चपेट में ले लिया। पेटी में आग लगने से उसमें रखा फर्नीचर एवं समिति के दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। समिति की पदाधिकारी विमल कुमारी ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हो गया है। प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए मुआवजा दिलाना चाहिए। इस आशय की रिपोर्ट दिखाने के लिए समिति के कोषाध्यक्ष मुनेष कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने कहा है कि इस आशय की रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाए।

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*
सुल्तानपुर 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर जनपद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या11/11/2025*अयोध्या पुलिस का सराहनीय कार्य। ई-रिक्शा में महिला का छूटा पर्स कराया वापस