औरैया15नवम्बर*17 नवंबर को होगी महिला जनसुनवाई।
*_श्रीमती रंजना शुक्ला करेंगी महिला जनसुनवाई।_*
*_औरैया 15 नवंबर 2021_* – _श्रीमती रंजना शुक्ला मा0 सदस्य उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद मैं महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदनों की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई की जानी अपेक्षित है। श्रीमती रंजना शुक्ला द्वारा 17 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद औरैया स्थित विकास भवन ककोर मुख्यालय स्थित सभागार में महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं विशेष जागरूकता शिविर एवं महिला जन सुनवाई की जानी अपेक्षित है। अतः पीड़ित महिलाएं 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे से विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में उपस्थित हों, ताकि उनके प्रार्थना पत्रों पर जन सुनवाई की जा सके।_
?????????????
*जिला सूचना कार्यालय, औरैया*
?????????????
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–