औरैया15जून*पीस कमेटी की मीटिंग में दिए गई दिशा निर्देश*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों में हिन्दू, मुस्लिम व सभी धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ व सभी ग्राम प्रधानों सहित अन्य सम्भ्रान्त लोगों को थाना हाज़ा पर बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमे शान्ति-सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से रहने की अपील की गई तथा समस्त थाना प्रभारीयों द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले इलाके में पैदल गश्त कर लोगो से अपील की गयी तथा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्य में निगरानी भी की जा रही है। मीटिंग व गस्त के दौरान आम जनता को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से भी अवगत कराया गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें