औरैया15जनवरी2023*मकर संक्रांति के अवसर पर दासपुर में किया गया काली माँ के मंदिर पर भोज भण्डारे का आयोजन।
आज औरैया जनपद के ग्राम पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम दासपुर स्थिति राम सिंह डीलर के दरवाजा स्थिति माँ काली के मंदिर पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिबियापुर निवासी ताराचंद, सुभाषचंद्र व चन्द्रशेखर @कल्लू पोरवाल ने अपने पैतृक गांव में सेहद मन्दिर दिबियापुर के महन्त जी एवम दिबियापुर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी श्री उमेश पालीवाल जी के सानिध्य में विशाल भोज भण्डारे का आयोजन किया।
गावँ में पहुँचने पर महन्त जी एवम उमेश पालीवाल जी का सभी लोगो ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत प्रधान जी ने भी महन्त जी का भव्य स्वागत किया। ताराचन्द जी ने महन्त जी को अचला भेंटकर सम्मानित किया। प्रतिभा क्रान्ति फाउंडेशन की चेयरमैन प्रतिभा अवस्थी जी ने भी महन्त जी को पुष्प भेँट कर नमन किया। दिबियापुर चेयरमैन अरविंद पोरवाल का चन्द्रशेखर पोरवाल जी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्रीश पालीवाल जी साथ मे रहे।
भोज भण्डारे के आयोजन में दासपुर ग्रामवासियों ने भी बढ़ चढ़करअपनी अपनी अपने नियत स्थान पर भागीदारी सुनिश्चित की। इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पूरे गाँव के सभी पुरूष स्त्री लड़के लड़कियों को भोज भण्डारे के तहत भोजन करवाया।
औरैया से जुली इण्डियन की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*