औरैया15अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की खास अबतक की खबरें
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *ऑटो पलटने से चालक सहित आधा दर्जन घायल,दो रेफर* *- कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरूहूली के पास हुई दुर्घटना* *औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरूहूली के समीप सोमवार को अपराह्न ऑटो पलट जाने से उस पर सवार चालक सहित आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। दुर्घटना के सभी घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को बाहर कर दिया। .कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर ग्राम चिरूहूली के समीप सोमवार को अपराह्न करीब 3:00 बजे अजीतमल से पांच सवारियां बैठाकर ऑटो चालक औरैया जा रहा था। जैसे ही वह हाई-वे रोड स्थित ग्राम चिरूहूली के समीप पहुंचा उसी समय चालक को अचानक झपकी आ गई जिससे ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ऑटो पलटने से उसे पर सवार चालक सहित सभी सवारियां घायल हो गई। दो सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के सभी घायलों को उसी ऑटो के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में गंभीर घायल विनीता 30 वर्ष पत्नी विपिन कुमार निवासी ग्राम अमावता कोतवाली अजीतमल, मनोज कुमार दीक्षित 51 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर कोतवाली अजीतमल व ऑटो चालक सौरभ 25 वर्ष पुत्र अजरुद्दीन निवासी कस्बा बाबरपुर के अलावा अन्य दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हुई हैं। गंभीर घायल विनीता एवं मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सौ शैय्या अस्पताल चिचौली के लिए रेफर किया गया। शेष घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था। ऑटो चालक ने बताया कि उसे अचानक झपकी आ गई जिसके कारण ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया और दुर्घटना घट गई।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *बालक की हत्या की दोषी महिला एवं उसके दो पुत्रों को उम्र कैद की सजा* *- जमीनी रंजिश में परिवार के ही बच्चें की हत्या का मामला* – *थाना एरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम कटैया का 8 वर्ष पुराना मामला* *औरैया।* अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय सैफ अहमद ने थाना एरवाकटरा ने क्षेत्र के ग्राम कटैया 8 वर्ष पूर्व 10 वर्षीय बालक संदेश कुमार को आपराधिक षड्यंत्र के तहत अपने घर से ले जाकर हत्या करने की दोषी महिला गंगा देवी व उसके दो पुत्र महिपाल एवं जयपाल को आजीवन कारागार की सजा से दंडित किया है। प्रत्येक पर 20-20 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है। . अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी कर रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता मुकेश कुमार पोरवाल ने बताया कि ग्राम बरू आहार थाना किशनी जनपद मैनपुरी निवासी वादी नरेंद्र सिंह यादव ने थाना एरवाकटरा में दर्ज कराई रिपोर्ट, जिसमें उसने लिखा कि उसकी ससुराल ग्राम कटैया में स्वर्गीय बारेलाल के यहां है। 06 जून 2016 को उसकी पत्नी बच्चे अपने 10 वर्षीय पुत्र संदेश कुमार को लेकर मायके गई थी। 10 जून 2016 को उसका पुत्र संदेश कुमार दोपहर के समय चचिया ससुर स्वर्गीय शौकीन सिंह के घर गया था। शाम को पता चला कि बालक संदेश की शौकीन के घर में मृत्यु हो गई है। वादी ने लिखा कि उसके ससुर व चचिया ससुर के बीच जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। वादी ने लिखा कि उसकी चचिया सास गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय शौकीन सिंह व उसके दो पुत्र महिपाल व जयपाल के विरुद्ध पुत्र की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने विवेचना में इन तीनों को निर्दोष मानते हुए अंतिम आख्या कोर्ट में पेश की तथा अन्य दो अभियुक्त मुनीष उर्फ खजांची, तथा राखी उर्फ रेखा के विरुद्ध चार्जशीट पेश की थी। कोर्ट में जब मुकदमे का विचारण हुआ तो वादी की मांग पर अंतिम आख्या वाले तीनों आरोपी गंगादेवी एवं उसके पुत्र महिपाल व जयपाल को तलब किया गया। कोर्ट ने पाया की अंतिम अख्या वाले तीनों आरोपी गंगा देवी व उसके पुत्र महिपाल व जयपाल ने हत्या की है तथा पुलिस चार्जसीट के दोनों आरोपी निर्दोष हैं। इस पर अपर सत्र न्यायाधीश ने 4 अक्टूबर को निर्णय सुनाते हुए मुनीष उर्फ खजांची व राखी उर्फ रेखा को दोष मुक्त कर दिया था। तथा दोषी गंगा देवी, महिपाल व जयपाल को जिला कारागार इटावा भेज दिया था। दंड के प्रश्न पर सोमवार को सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से एडीसी मुकेश कुमार पोरवाल ने तीनों दोषियों को कठोर सजा देने की मांग रखी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद एडीजे ने आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया। सभी पर 20-20 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया। कोर्ट ने अधिरोपित अर्थ दंड की उपरोक्त धनु राशि में से 75 प्रतिशत धनराशि मृतक संदेश की मां बेबी देवी को अदा करने का आदेश दिया।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *किसान दिवस का आयोजन 16 अक्टूवर को होगा*
*औरैया।* अक्टूबर माह में आयोजित होने वाला किसान दिवस 16 अक्टूवर बुधवार को विकास भवन सभागार, ककोर में प्रातः 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। किसान दिवस में कृषकों की समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी आर० एस० गौतम ने कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागों के जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विगत किसान दिवस की शिकायतों की निस्तारण आख्या के साथ समय से किसान दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *एसडीम ने दिलाया कब्जा दबंगों ने फिर किया कब्जा दर्ज हुई रिपोर्ट*
*बिधूना,औरैया।* मिशन समाधान के तहत उप जिलाधिकारी द्वारा पुलिस सहयोग से किसान को उसकी भूमि दबंगों के कब्जे से मुक्त कराकर कब्जा करा दिया गया किंतु संबंधित अवैध कब्जेदारों ने दबंगई के बल पर अधिकारियों के वापस जाते ही पुनः उसकी भूमि को कब्जा लिया। जिस पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कोतवाली बिधूना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा पीताराम निवासी कुलबीर सिंह पुत्र हुब्बलाल के कांटा संख्या 397 मिलजुलवा संक्रमणीय भूमि पर वीरभान पुत्र बच्चन लाल आरती पुत्री वीरभान अनिल कुमार व लालजीत पुत्रगण मानसिंह, राजाबाबू व महेंद्र सिंह पत्रकार सुरेश चंद्र निवासीगण पुर्वा पीताराम द्वारा उसकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया जिस पर समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिए जाने पर जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी न्यायिक के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबंग का अवैध कब्जा हटवा कर किसान को कब्जा करा दिया गया लेकिन अधिकारियों के जाते ही दबंगों ने पुनः उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर धमकियां दे रहे हैं, साथ ही मारपीट पर आमादा हो रहे हैं जिससे उसका परिवार भयभीत है। इस मामले की पीड़ित काश्तकार की शिकायत पर उप जिलाधिकारी न्यायिक रामावतार वर्मा द्वारा संबंधित अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है और जल्द पीड़ित कास्तकार को कब्जा दिलाने का भरोसा दिया गया है।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित*
*औरैया 14 अक्टूबर 2024-* मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को पुरस्कृत किये जाने हेतु वर्ष 2024-25 के लिए गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव/आवेदन दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गये हैं। इसके लिए जनपद के ऐसे महानुभाव जिनके द्वारा मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में पूर्ण समर्पित होकर सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो, और जो भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। .बताया गया कि मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो और गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो, ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इसके लिए गुरू गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस( 05 जनवरी) पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रूपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति- पत्र दिया जाता है। उक्त के संबंध में आवेदन कर्ता अपने द्वारा किए गए कार्यों के अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ आवेदन मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ककोर स्थित विकास भवन या जिला सूचना अधिकारी कार्यालय विकासखंड कार्यालय औरैया/ककोर स्थित कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 33 में पूर्ण साक्ष्यों के साथ उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक पर कोई आपराधिक मामला प्रचलित/लंबित न हो और किसी भी आपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा दंडित नहीं किया गया हो।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* थाना अजीतमल पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 3 सितंबर 2024 की है, जब बच्ची के पिता ने थाना अजीतमल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को आशीष कुमार (19 वर्ष), पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम बुढ़वा, थाना जहनाबाद, फतेहपुर, अपने साथ लेकर फरार हो गया है।
शिकायत के आधार पर थाना अजीतमल में मुकदमा अन्य धारा के अलावा भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। बच्ची की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गईं, जिनकी लगातार कोशिशों के बाद 27 सितंबर 2024 को बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार, 14 अक्टूबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्रिवेदी गेस्ट हाउस के पास, चिटकापुर रोड से लगभग 100 मीटर आगे आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आशीष कुमार के खिलाफ थाना अजीतमल में मुकदमा भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक. विकास त्रिपाठी, कांस्टेबल शिवओम, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *वैदिक मंत्रोच्चार की गूँज के साथ प्रारंभ हुआ गायत्री महायज्ञ*
*औरैया।* सोमवार को आर्यनगर में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का प्रारंभ देवशक्तियों के आवाहन पूजन शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विद्वान आचार्यों द्वारा परमपूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में सम्पन्न किया गया। आचार्यों ने अपने उद्बबोधन में बताया कि भारतीय संस्कृति निर्माण के दो स्रोत हैं, यज्ञ पिता गायत्री माता। यज्ञ का सन्देश है सद्बुद्धि का विकास। आचार्यों ने बताया कि संस्कारों के माध्यम से व्यक्ति को अनगढ़ से सुगढ़ बनाया जाता है। व्यक्ति को मानव, देवमानव व महामानव बनाने में सनातन संस्कृति में षोडश संस्कारों का ही महत्व है, इसीलिए युग निर्माण योजना ने ‘आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी’ का अभियान जन आंदोलन के रूप में चलाया। आयोजकों ने बताया कि मंगलवार यानि आज गायत्री महायज्ञ के साथ विविध संस्कार विद्वान आचार्यों द्वारा निशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे। गायत्री परिवार ट्रस्ट आर्यनगर के पदाधिकारियों ने सभी नगरवासियों से धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील की है।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन*
*कंपोजिट विद्यालय ढरकन विकास खंड सहार में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता*
*फोटो-खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी*
*सहार,औरैया।* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय ढरकन में सोमवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला और ब्लॉक के पीटीआई, शिक्षक, एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व बच्चे उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पीटीआई हरभूषण सिंह चौहान, अमित पाल, ब्रजभान सिंह, शिव प्रताप सिंह (ब्लॉक पीटीआई. सहार), पंकज सिंह (अछल्दा), एआरपी अरुण कुमार यादव, सुबोध कुमार और मनोज तिवारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान नोडल संकुल शिक्षक अखिलेश कुमार और इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार बाथम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल स्तर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, सुलेख प्रतियोगिता, तथा 50, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाएं शामिल रहीं।कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में पुरवा फकीरे और उच्च प्राथमिक स्तर में कंपोजिट विद्यालय बर्रू फफूंद ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर कंपोजिट विद्यालय ढरकन और उच्च प्राथमिक स्तर पर कंपोजिट विद्यालय बर्रू फफूंद विजयी रहे। सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में कन्हैया (गुलरिहा), दीपांशु (ढरकन), आशीष (पुरवा फकीरे) और बालिका वर्ग में श्वेता (गुलरिया), सलोनी (पुरवा फकीरे) तथा आयत (मुरैना) विजेता रहे। जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में भूपेंद्र (खतरा), वीरेश कुमार (हरियाणवी), नवीन कुमार (ढरकन) और बालिका वर्ग में राधिका (गुलरिया), सना बनो (गुलरिहा), रिया (अरियारी) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि खेल जीवन में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और मानसिकता का विकास करते हैं और हमें सामाजिक संपर्क एवं मित्रता का अवसर प्रदान करते हैं। राज्य संदर्भ समूह सदस्य सुनील दत्त राजपूत ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं और टीम वर्क, अनुशासन, एवं हार स्वीकार करने की भावना सिखाते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल के शिक्षक संतोष कुमार सिंघौलिया, देवांसू श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, गौरव सक्सेना, सुषमा पोरवाल, संध्या वर्मा और ब्लॉक संयोजक पंकज कुमार कठेरिया का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महेंद्र कुमार, तिलक त्रिपाठी, शत्रुघ्न सिंह, रुचि त्रिपाठी और अन्य कई शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *फसल अवशेष पुआल जलने पर कास्तकारों पर हुआ जुर्माना* *औरैया। 14 अक्टूबर 2024-* उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि ग्राम-मौहारी तहसील-अजीमल, जनपद औरैया की भूमि सं0 306 रकवा 3.5830हे0 में खातेदार/बटाईदार जन्ट सिंह पुत्र नत्थू सिंह द्वारा रकवा 1.1000 हे० धान की फसल काटने के उपरान्त दिनांक 09.10.2024 को धान का पुआल खेतों में जला कर पर्यावरण को क्षति पहुॅचाने पर तहसीलदार अजीतमल द्वारा राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की धारा 24 एवं 26 के अन्तर्गत निर्धारित प्राविधिनानुसार रुपए- 5000 /- का अर्थदण्ड अधिरोपित कर जमा कराया गया।
कृषक भाईयो से अनुरोध है कि वह फसल अवशेष/कूड़ा अपने खेतों में न जलाये। खेतों में फसल अवशेष जलाना दण्डनीय अपराध है, जिसके अन्तर्गत प्रमुख सचिव, उoप्रo शासन लखनऊ के द्वारा फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध में 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिये अर्थदण्ड रूपये 2500/- प्रति घटना, 02 एकड़ से 05 एकड़ क्षेत्र के लये अर्थदण्ड रूपये 5000/- प्रति घटना एवं 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिये अर्थदण्ड रूपये 15000/-जुर्माना अधिरोपित किया गया है। उक्त की पुनरावृत्ति किये जाने पर सम्बन्धित कृषक के विरूद्ध आर्थिक दण्ड एवं कारावास का भी प्राविधान है। फसलों की कटाई के लिये कम्बाइन के साथ स्ट्रारीपर अथवा रीपर कम्बाइन्डर का प्रयोग अवश्य करें, जिसके बगैर यदि कम्बाइन चलते हुये पाया जाता है तो उसको तत्काल पुलिस विभाग से सम्पर्क कर सीज करा दिया जायेगा।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *साधक के जीवन मे अभिमान नही होना चाहिए-आचार्य*
*औरैया।* पोरवाल धर्मशाला होमगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा मे आचार्य अरुण अवस्थी (कन्हैया) ने बताया कि साधना मे दिखावा नही होना चाहिए। साधक वही है जो संसारिक विषय वासनाओं से दूर है। प्रियव्रत की कथा मे बताया कि घर में रहकर ही साधना की। आचार्य ने नरको के बारे में वर्णन करते हुए बताया कि संसार मे ना कही नरक है ना स्वर्ग, मनुष्य का शरीर ही नरक है। यही स्वर्ग है जो लोग मनुष्य का जीवन प्राप्त करने के बाद भी अपना मन विषय वासनाओं में लगा लेते हैं उनका जीवन नरक वाली स्थिति मे है, ऐसे लोग केवल अपने स्वार्थ में निहित रहते है। उन्हे संसार से समाज से कोई मतलब नही होता, केवल अपने स्वार्थ के लिए ही लगे रहते है..अच्छा कर्म करना चाहिए किसी भी व्यक्ति को अभिमान नही करना चाहिए जब यह जीवन अभिमान रहित हो जाए तो मान लो हमारी साधना सफल हो गई है। इस मौके पर आयोजक इन्द्रपाल सिंह सेंगर, विक्रम सेंगर, यशपाल सेंगर सहित श्रोतागढ़ मौजूद रहें।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *फरियादियों द्वारा थाना समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं को गम्भीरता से लेकर त्वरित निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित कराये*
*मामलों के निस्तारण में पारदर्शिता के साथ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये*
*स्थलीय निरीक्षण के समय सभी पक्षों के समक्ष की गयी कार्यवाही पर सहमति हस्ताक्षर कराये*
*औरैया 14 अक्टूबर 2024* जिलाधिकारी डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने थाना एरवाकटरा में आयोजित समाधान दिवस में समस्या संबंधी आवेदन पत्र लेकर आने वाले फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए आवेदन पत्र लेकर संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि तत्काल मामलें की स्थलीय जांच करते हुए नियमानुसार नपती आदि की कार्यवाही कर सीमा चिन्हांकन कराते हुए मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही दोनों पक्षों की उपस्थिति के फोटोग्राफ्स के साथ-साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराये जिससे निस्तारित मामले को किसी भी पक्ष द्वारा पुनः विवादित न बनाया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्र से आये 48 फरियादियों ने अपनी शिकायत संबंधी आवेदन पत्र दिए जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार बिधूना अविनाश, लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की