औरैया15अक्टूबर*मूर्ति विसर्जन के समय भिड़े लोग युवक कर दी जमकर पिटाई
चंद कदम पर खड़ी रही पुलिस बानी रही मूक दर्शक
युवक की पिटाई का लोग बनाते रहे विडिओ
फोटो परिचय। युवक की पिटाई करती भीड़
दिबियापुर। औधोगिक नगरी दिबियापुर में आदि शक्ति माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के समय फफूंद चौराहे पर जहाँ हर वक्त भारी फोर्स तैनात रहता है की मौजूदगी में कुछ लोग आपसे में भीड़ गए। जिसमें एक युवक की श्रद्धालुओं ने जमकर पिटाई कर दी. वही चौराहे पर तैनात पुलिस फोर्स मूकदर्शक बना रहा युवक की पिटाई होती रही हलाकि कि मामला बढ़ता देख कुछ पुलिस कर्मी वहां भीड़ में पहुँच गए। किसी तरह से भीड़ से युवक को बाहर निकाला ।
शुक्रवार को नगर में मूर्ति विसर्जन धूम धाम थी। बता दें कि नगर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर माता रानी पंडालों में स्थापित की गयी थी आधे से अधिक रेलवे लाइन के दक्षिणी भाग में स्थापित की गई थी। इसके आलावा गांवों से भी लोग ट्रैक्टरों में मूर्तियों को विसर्जन के लिए ला रहे थे। जिसकी वजह से नगर सड़को परश्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ थी। नगर की सड़कों पर पल पल में जाम लग रहा था जहां एक ओर यातायात से भीड़-भाड़ थी वही मूर्ति विसर्जन को लेकर सड़कें भरी हुईं थी हुई थी। इसी बीच फफूंद चौराहे के पास मूर्ति विसर्जन को जाते वक्त कुछ लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक युवक को भीड़ बुरी तरह से मारने लगी काफी प्रयासों के बाद लोगों ने युवक को किसी तरह से बचाया। वहीं फफूंद चौराहे पर खड़ी पुलिस इस घटना को मूकदर्शक होकर देखती रही. मामला ज्यादा बढ़ने पर कुछ कांस्टेबल भीड़ में पहुंचे और युवक को भीड़ से अलग ले गए. युवक की पिटाई से उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई।
वही इसको लेकर प्रभारी थाना निरीक्षक विकास राय ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर जाते समय आपस में कुछ लोगों के बीच नोकझोंक हुई जिसको लेकर एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी उन्होंने बताया मामला बाद में रफा-दफा हो गया किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी क्योंकि युवक ने कोई शिकायती पात्र नहीं दिया है।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें