औरैया15अक्टूबर*मारा गया दशानन, राम के लगे जयकारे*
*बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन*
…… *और धू-धूकर जल उठा अहंकार रूपी रावण*
*औरैया।* विजयदशमी के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय प्रदर्शनी स्थल पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। उपरोक्त स्थल पर 45 फुट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया। क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन अन्याय मिटाने की शपथ ली। प्रदर्शनी स्थल पर राम रावण का संग्राम हुआ। हनुमान रूपी वानर ने अहंकार रूपी रावण के पुतले में आग लगा दी जिससे तेज आवाज के साथ बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का दहन हुआ , और धू- धूकर जल उठा अहंकार रूपी रावण। इस प्रकार दशानन मारा गया, और राम के जयकारे लगे। मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी वही मिट्टी के बर्तन भी बिक रही थी तथा झेझी- टेसू व खिलौना आदि की दुकानें लगी हुई थी , जिन पर जमकर खरीदारी हुई।
गुरुवार की देर रात रामलीला मैदान में अंगद रावण संवाद , लक्ष्मण शक्ति , कुंभकरण वध व मेघनाथ वध आदि लीलाओं का मंचन हुआ। शुक्रवार विजयदशमी के अवसर पर रावण वध मेला में भगवान राम के बाणों से छलनी होकर जब रावण ने अंतिम सांस ली , तो पूरा रामलीला मैदान भगवान राम की जय जयकार से गूंज उठा। रामलीला मैदान के कोने पर लगा 45 फुट ऊंचा रावण का पुतला जैसे ही तेज धमाकों के साथ धराशाही हुआ तभी जनता जनार्दन में कौतूहल बढ़ गया। इससे पूर्व रामलीला मैदान में लंकेश रावण , अहिरावण , नारंतक आदि युद्धक वाहनो पर सवार होकर रामदल पर हमला करने पहुंचे। रामलीला मैदान में राम- रावण का भीषण संग्राम हुआ। इसके अलावा क्षत्रियों ने शस्त्र पुजकर अन्याय मिटाने की शपथ ली।
गुरुवार को विजयदशमी के मौके पर जनपद भर में बुराइयों का प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। आतिशबाजी देखने के लिए उमडे जन समुदाय से विभिन्न कस्बों में मेला सा लग गया। औरैया के प्रदर्शनी स्थल पर रावण दहन देखने के लिए मेला में भारी भीड़ उमड़ी। मेला में झेझी- टेसू के अलावा खेल खिलौना तथा मिट्टी के बर्तनों के साथ ही घरों को सजाने के लिए फूलों के गमले तथा सीनरी आदि की दुकानें सजी हुई थी। उपरोक्त दुकानों पर जरूरतमंद लोगों ने जमकर खरीदारी की। विजयदशमी महोत्सव में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी , महामंत्री अवधेश कुमार मिश्रा , संरक्षक शंकर दयाल शुक्ला व पदाधिकारी अनुराग तिवारी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग चल रहा है।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*