औरैया14सितम्बर23*अछल्दा चर्च निर्माण प्रकरण में भाजयुमो के पदाधिकारियों ने खोला मोर्चा*
*जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र*
*जिलाधिकारी ने की जांच कमेटी गठित*
*औरैया।* जनपद के चर्च प्रकरण को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर, जिला महामंत्री अंकुर तिवारी के नेतृत्व में भाजयुमो पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी औरैया को ज्ञापन सौंपा व अवैध चर्च को गिराए जाने को लेकर मांग पत्र दिया। साथ ही बताया कि उक्त प्रकरण में ईसाई समुदाय के लोग चर्च निर्माण स्थल के आस पास नही रहते न ही उनकी वहा जनसंख्या है। इसलिए पूर्ण आशंका है कि भविष्य में उपरोक्त जगह का इस्तमाल धर्मांतरण कराए जाने हेतु किया जाएगा।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर, जिला महामंत्री अंकुर तिवारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को उन्होंने ज्ञापन सौंपा है साथ ही बताया कि अछल्दा क्षेत्र के राजुआमऊ पंचायत ब्लाक अछल्दा में अवैध रूप से चर्च का निर्माण किया जा रहा है, जबकि इस निर्माण की स्वीकृति किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा नहीं ली गई एवं यह पूर्णतया अवैध है व बताया कि यदि समय रहते इस अवैध चर्च का निर्माण कार्य ध्वस्त नहीं कराया गया तो भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में मजबूरन रणनीति तय कर विरोध प्रकट किया जाएगा। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर , जिला महामंत्री अंकुर तिवारी ,हैप्पी त्रिवेदी, सानू चौहान, पीयूष चतुर्वेदी, आलोक दिवाकर, अभिषेक पोरवाल अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त प्रकरण में एसडीएम बिधूना , सीओ अजीतमल सहित अन्य अधिकारियो की टीम जांच के लिए गठित की है ,जांच आख्या मिलते ही कार्यवाही होगी।
More Stories
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*
मथुरा 28सितंबर25* *“MISSION SHAKTI” * थाना रिफानरी* ।