औरैया14नवम्बर*चोर लगातार पुलिस को दे रहे चुनौती फिर हुई डेढ लाख की चोरी*
*जनपद औरैया में चर्चा का विषय बना आखिर पुलिस कब चोरियों पर लगाएगी लगाम*
*औरैया।* इन दिनों चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे कल पुलिस को लगातार चुनौती देते चले आ रहे हैं। चोरियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है देवकली खानपुर रोड पर बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक इंस्टिट्यूट से कमोबेश डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया सूचना पर डायल 112 चीता व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बीती रात चोरों ने देवकली खानपुर रोड स्थित सैनिक कॉलोनी में रात्रि के समय भाभा पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एंड साइंस के ताले तोड़कर लैपटॉप बैटरी वाईफाई व कैमरा आदि चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पर डायल 112 चीता एवं कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चोरी का जायजा लिया। इस दौरान संस्थान की डायरेक्टर निधि सिंह ने बताया कि वह रोज की भांति वह अपना संस्थान बंद करके घर पर चली गई, तभी रात के समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने उसके संस्थान से उपरोक्त करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी कर लिया है। इस आशय की तहरीर वह कोतवाली में देने जा रही है। आपको बताते चलें कि जनपद में चोर इस तरह से सक्रिय हैं की ग्रामीणांचलों से लेकर कस्बों व नगर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते चले जा रहे हैं, तथा पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है। जनता के लोगों में चर्चा है कि आखिर जनपद पुलिस इन चोरी की घटनाओं पर कब अंकुश लगाएगी अथवा चोर इसी तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति