October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14जून*सम्पत्ति बटवारे को लेकर हुआ विवाद*

औरैया14जून*सम्पत्ति बटवारे को लेकर हुआ विवाद*

औरैया14जून*सम्पत्ति बटवारे को लेकर हुआ विवाद*

*पिता पहली पत्नी के पुत्र को नहीं दे रहा हिस्सा*

*संम्पत्ति बिकने पर हिस्सा मांगने गए पुत्र के साथ की मारपीट*

*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में सम्पत्ति बटवारे को लेकर परिवार में आपसी विवाद हो गया जहां पहली पत्नी के पुत्र द्वारा बिकी हुई जायदाद में अपना हिस्सा मांगने पर उसके परिवारीजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताहरपुर निवासी बालक राम पुत्र हरि सिंह राजपूत ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मेरी माँ गुजर गयीं थीं मेरे पिता जी ने दूसरी शादी करली है तथा मेरी दूसरी माँ के एक पुत्र व एक पुत्री है मेरी सौतेली माँ सुनीता देवी व मेरे पिता हरि सिंह पूरी जायदाद व मकान मेरे सौतेले भाई वीरेंद्र को दे रहे हैं मुझे कुछ नहीं दे रहे हैं मैं जब इस बात को लेकर माता पिता से हक मांगता हूँ तो मुझे उक्त सभी लोग मारपीट कर घायल कर देते हैं। मंगलवार की दोपहर वह अपने घर पर सो रहा था तभी पिता हरि सिंह, मेरा भाई वीरेंद्र, माँ सुनीता देवी व दो अज्ञात व्यक्ति घर मे घुस आए और बटवारे को लेकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। चीख पुकार की आवाज़ सुनकर मुहल्ला के लोग एकत्रित हो गये जिन्होंने बीच बचाव कर मुझे बचाया। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दी है।पुलिस जांच कर रही है।