औरैया14जून*शिक्षकों ने बैठक कर प्रकृति मित्र अभियान का किया शुभारंभ*
*मिशन शिक्षण संवाद की मासिक बैठक संम्पन्न*
*फफूंँद,औरैया।* परिषदीय शिक्षकों के समूह मिशन शिक्षण संवाद की बैठक ब्लाक भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय सल्हापुर में आयेजित हुई।बैठक में शिक्षकों ने अपने स्कूलों की उपलब्धियों और नवाचारों पर चर्चा करते हुए आगामी सत्र में बेहतर शिक्षण कार्य हेतु चर्चा की।वहीं पौधरोपण कर प्रकृति मित्र अभियान की शुरुआत की।
मंगलवार को हुई बैठक में समूह के संस्थापक विमल कुमार ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलन और विद्यालय में पौधरोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बैठक में आये सभी शिक्षकों का रोली व चंदन से तिलक कर स्वागत किया गया।बैठक में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुनीता कटियार ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों और समाज से जुड़कर अपनी शैक्षिक गतिविधियों को निरन्तर बेहतर बनाना व बच्चों को अधिक से अधिक समय देकर उन्हें निपुण बनाने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए।शिक्षक नवीन पोरवाल ने बताया कि यदि हम समस्याओं पर चर्चा न करते हुए निरन्तर प्रयास करते रहें तो सफलता सुनिश्चित है।अनिल बाथम ने लक्ष्य बनाकर, आनंदमय जीवन के साथ कार्य की निरन्तरता से कार्य करने का तरीका बताया।विमल कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों के विचार ही हमारी पूंजी हैं, सभी शिक्षक अपने विचारों को समाज तक जरूर प्रवाहित करते रहें। हम सबको पढ़ाई से प्रतियोगिता तक और प्रकृतिमित्र अभियान में समाज को शामिल करते हुए कार्बन न्यूट्रल स्कूल मुहिम पर काम करना है।औरैया रत्न शिक्षिका रश्मि ने कहा कि लक्ष्य लेकर काम में जुट जाने से व कार्य की निरन्तरता बनाए रखकर ही सम्मान मिलता है।ज्ञान प्रकाश ने मिशन शिक्षण संवाद के विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत बच्चों व समाज हित में सभी से सहयोग की अपील की।विद्यालय की प्रधानाध्यापक अनुपम सुमन ने सभी शिक्षकों को पौधा भेंटकर प्रकृतिमित्र अभियान का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में रीतू पोरवाल, हरीओम वर्मा, अनीता शर्मा, पूनम सेन, रीतू पोरवाल व कमलकान्त मौजूद रहे।
More Stories
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।