औरैया14जनवरी2023*भगवान परशुराम न्यास को विस्तार देने हेतु अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों से मिली राज्यमंत्री व सांसद*
आज उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यमंत्री प्रतिभा प्रतिभा शुक्ला व उनके पति अनिल शुक्ला वारसी वह उनके निजी पीआरओ जी एस त्रिपाठी ने भगवान परशुराम न्यास को विस्तार देने हेतु व ब्राह्मणों को संगठित करके एक मंच पर लाने हेतु अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के मंडल/जिला अध्यक्ष औरैया पंडित ब्रजकिशोर तिवारी से उनके पदाधिकारियों के साथ मां वैष्णो फर्नीचर दिबियापुर में शिष्टाचार भेंट की संगठन के जिला संरक्षक राजेश अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी जिला सचिव रानू पांडे व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील दुबे व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला विवाह प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज दुबे युवा मोर्चा के जिला महासचिव विवेक शर्मा सक्रिय सदस्य राहुल शुक्ला व श्याम नारायण बाजपेई भाजपा की जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा समाज सेवक कमलेश अवस्थी आदि लोगों ने माननीय मंत्री जी पुष्प गुच्छ भेंट कर व माननीय सांसद जी को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया माननीय सांसद जी संगठन द्वारा किए जा रहे ब्राह्मण हित संबंधी कार्यों की प्रशंसा की
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आजतक

More Stories
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*
मथुरा27अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना गोविंद नगर ,थाना मगोर्रा मैं महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*