[4/14, 08:22] Basudev Yadaw Ayodhya: *जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में चले लाठी डंडे।*
*मिल्कीपुर।*
ताजा मामला आ रहा मिल्कीपुर के राम प्रसाद पांडेय का पुरवा से जिसमे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे ईंट पत्थर चले।जिसमे दोनों पक्षों को काफी गंभीर चोटें आई है।अब देखना या है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करता है।
[4/14, 08:22] Basudev Yadaw Ayodhya: *प्रेसनोट*
*विद्युत विभाग अयोध्या*
आज दिनाँक 13/04/2022 को सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के गुप्तार घाट फीडर पर सदर बाजार कैंट और गुप्तार घाट पर विद्युत चेकिंग अभियान उपखंड अधिकारी पंकज तिवारी और अवर अभियंता अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमे 74 कनेक्शन चेक किए गए । 28 उपभोक्ताओ की लाइन विच्छेदन किया गया ।
3 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पाए गए जिनका प्रथिमिकी एंटी पावर थेफ्ट थाने में दर्ज करा दिया गया।साथ ही लालबाग और नियावां क्षेत्र में अवर अभियंता प्रवीण त्रिपाठी के साथ टीम ने विद्युत चेकिंग अभियान चलाया।
विद्युत विभाग सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील करता है कि विद्युत चोरी से बचे और समय से अपना बिल का भुगतान करे।
[4/14, 08:22] Basudev Yadaw Ayodhya: *अयोध्या।*
*अयोध्या रेलवे स्टेशन पर करंट से झुलसे 12 वर्षीय आदित्य यादव की मौत*
लगभग 1 महीना 10 दिन पहले कनीगंज रेलवे स्टेशन निवासी 12 वर्षीय आदित्य यादव, पतंग लूटने के दौरान अयोध्या रेलवे स्टेशन पर हुए विद्युतीकरण के हाईटेंशन तार पर लटके हुए पतंग को पकड़ने के कारण बुरी तरह करंट की चपेट में आ गया था जिसकी आज सुबह 5:00 बजे मृत्यु हो गई हो गई।
बताया जा रहा था हाईटेंशन तार पर जो पतंग का मांझा लटक रहा था उसमें तार का प्रयोग करके उड़ाया जा रहा जिसके कारण यह घटना हुई। लगभग 1 महीना 10 दिन से बच्चे का इलाज चल रहा था।
आदित्य यादव अयोध्या में अपने मामा के घर रहता था।
[4/14, 09:30] Basudev Yadaw Ayodhya: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
अयोध्या। आज अयोध्या में भी मनाई जा रही है अंबेडकर जयंती। जनपद कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण।
इस माल्यार्पण के दौरान लल्लन प्रसाद,अंबेश,दिनेश कुमार,अजय कुमार, डॉ उमेश चौधरी,डॉ जयंती चौधरी,डॉ विपिन कुमार डॉ आरके बनौधा, डॉ मुकेश,रविचंद्र, पत्रकार वासुदेव यादव, रामचंद्र अध्यक्ष प्रगतिशील बुद्ध सेवा संस्थान ट्रस्ट के साथ अन्य बुद्धिजीवी साथी भी रहे उपस्थित।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर भी व्यापक प्रकाश डाला और कहां सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मिशन को हम सभी लोग आगे बढ़ाएंगे।
इस दौरान संकल्प लिया गया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जो भी मिशन है उसको सतत हम सभी लोग आगे बढ़ाते रहेंगे और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का प्रयास करेंगे।
[4/14, 10:33] Basudev Yadaw Ayodhya: *UP में अब राशन की दुकानों व जन सुविधा केंद्रों पर भी मिलेंगे ₹100 तक के स्टाम्प, प्रापर्टी ट्रांसफर भी होगा आसान*
10 रुपये से 100 रुपये तक के स्टाम्प पेपर के लिए गांव से शहर तक कहीं ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं रहेगी. उत्तर प्रदेश सरकार अब 100 रुपये तक के स्टाम्प पेपर राशन की दुकान से लेकर जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी बेचने की व्यवस्था करने जा रही है. इतना ही नहीं अचल संपत्तियों के हस्तांतरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ ही सरकार प्रथम पीढ़ी के रक्त संबंधों में अचल संपत्ति के हस्तांतरण पर शुल्क को भी घटाकर नाममात्र करने की तैयारी में है.
स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की 100 दिन से लेकर 5 वर्ष तक की कार्य योजना के संबंध में मंगलवार को स्टांप तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा अगले 100 दिनों में कई ऐसे निर्णय किए जाएंगे जिससे जनता को राहत मिल सके.
उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि विभाग से संबंधित अधिकांश सुविधाएं आनलाइन माध्यम से घर बैठे ही मिल जाएं. 100 रुपये तक के मूल्य वाले स्टाम्प पेपर को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से भी खरीदने की सुविधा दी जाएगी. 500 रुपये तक के मूल्य के स्टाम्प पेपर आनलाइन भुगतान करके स्वयं डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी.
[4/14, 10:33] Basudev Yadaw Ayodhya: *सूत्रों के हवाले से लखनऊ से बड़ी खबर…*.
*आज चल सकती है जिलों के कप्तान बदलने की तबादला एक्सप्रेस*।
*कई जिलों के कप्तान सहित डीआईजी स्तर के अधिकारियों के हों सकते है आज तबादले*।
*क्राइम कंट्रोल करने में असफल रहने बालो की सवारी भी होगी इस तबादला एक्सप्रेस में।*
*प्रोमोशन पाकर डीआईजी हुए कप्तान भी होंगे सवार तबादला एक्सप्रेस में*।
*सूत्रों की माने तो 3 दर्जन से ज्यादा आईपीएस और आईपीएस अफसर होंगे इस तबादला एक्सप्रेस में सवार*।
*13 जिलों में एसएसपी की जगह डीआईजी रेंक के अधिकारियों की है जिलों में तैनाती*
*सूत्रों के अनुसार आज रात में कभी भी दौड़ सकती है तबादला एक्सप्रेस*।
*सूत्रों की माने तो एक दर्जन से अधिक आईएएस होंगे सवार इस तबादला एक्सप्रेस में*।
*दो वर्षों से अधिक समय से जिलों में तैनात जिलाधिकारी भी होंगे तबादला एक्सप्रेस में सवार*।
[4/14, 14:13] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
14 वर्षीय बालिका की हुई मौत। मौत की खुबर सुनकर परिजनों व रिश्तेदारों में मचा कोहराम। पुलिस के मुताबिक फांसी लगाकर हुई बालिका की मौत। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस। पटरंगा थाना क्षेत्र के पुरायं गांव की घटना।
More Stories
हापुड़3सितम्बर25*हापुड़ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर; पिता पुत्र समेत तीन की मौत*
लखनऊ3सितम्बर25*स्मार्ट मीटर निकले सबसे बड़े ठग – न बिजली सही मापी, न पुराना हिसाब चुकाया
पंजाब3सितम्बर25*पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित: फसलें बर्बाद, 3.5 लाख लोग प्रभावित