October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14अप्रैल*बुद्धा लाइट एनवायरनमेंट सेविंग सोसायटी ऑफ इंडिया धर्मार्थ ट्रस्ट ने बाबा साहब की जयंती मनाई।

औरैया14अप्रैल*बुद्धा लाइट एनवायरनमेंट सेविंग सोसायटी ऑफ इंडिया धर्मार्थ ट्रस्ट ने बाबा साहब की जयंती मनाई।

औरैया14अप्रैल*बुद्धा लाइट एनवायरनमेंट सेविंग सोसायटी ऑफ इंडिया धर्मार्थ ट्रस्ट ने बाबा साहब की जयंती मनाई।

ब्रेकिंग न्यूज बिधूना जनपद औरैया ग्राम शाहपुर मौजा मके का पुरवा आज ग्राम पंचायत पुरवा मके के ग्राम शाह पर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के शुभ उत्सव में बुद्धा लाइट एनवायरनमेंट सेविंग सोसायटी ऑफ इंडिया धर्मार्थ ट्रस्ट कछपुरा देवराव औरैया के अध्यक्ष अशोक कुमार शाक्य व अन्य पदाधिकारीगण ने भगवान बुद्ध व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर पुष्प अर्पित करें मनाई जयंती और साथ अपनी पर्यावरण संरक्षण मुहिम उत्सवों की याद में पौधरोपण के तहत आए अतिथियों को एक पौधा दान कर और भिच्छु धम्मकीर्ति को बोधि वृक्ष दान में दिया और साथ अपील की कोई भी शुभ उत्सव हो एक पौधा जरूर लगाएं क्योंकि “जब तक है वन तब तक है जीवन।”
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार शाक्य, ग्राम पंचायत देवरांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार शाक्य,राजकुमार, शिव कुमार शाक्य, परशुराम जी शाक्य, दीपू, व जन अधिकार पार्टी की औरैया इकाई मौजूद रहे।

रिपोर्टर सत्य प्रकाश वाजपेई की खास रिपोर्ट

Taza Khabar