ब्रेकिंग न्यूज
अटसू (औरैया)
औरैया14अक्टूबर*प्राथमिक विद्यालय राजनदाज नगर अटसू में शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण बच्चों को नहीं मिल रहा मध्यध्यान भोजन*
प्राथमिक विद्यालय राजनदाज नगर अटसू में बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है। सहायक अध्यापिकाओं व सभासद प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले महीने विद्यालय की हेड अध्यापिका निर्मला गौतम को सस्पेंड कर बीआरसी में सम्बद्ध कर दिया गया तब से हेड अध्यापिका निर्मला गौतम ने अपना चार्ज किसी सहायक अध्यापिका को नहीं सौंपा जिसकी जानकारी श्री नगर सभासद नितिका सक्सेना ने बीएसए मैडम को फोन द्वारा दी। जिस पर बीएसए चांदना राम इकबाल ने तुरंत संज्ञान लिया लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर से हमारे संवाददाता ने जब फोन पर बात की तब अवधेश सोनकर जी ने बताया की हेड अध्यापिका निर्मला गौतम चार्ज देने मेंआनाकानी कर रही है। निर्मला गौतम की जिद की वजह से विद्यालय में एमडीएम भोजन नहीं मिल पा रहा है। जिससे निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं केंद्र सरकार की योजना को पलीता लग रहा है।और गरीब परिवार के बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है। जिससे अटसू की जनता में घोर निराशा ब्याप्त है। सारी जानकारी सभी आलाधिकारियों को होते हुए भी आला अधिकारियों की हेड अध्यापिका निर्मला गौतम के आगे एक नही चल पा रही है। और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी अशाह नजर आ रहे हैं। जिसके फल स्वरूप बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अब गरीब परिवार के अभिभावक निराश हो चुके हैं।
संवाददाता सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*27 वर्ष बाद भी विकास सुविधाओं से अपेक्षित रह गया ऐतिहासिक स्थल कौशांबी*
कौशांबी23दिसम्बर24*सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत*
प्रयागराज23दिसम्बर24*गांव की सफाई करने के बजाए खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाता है सफाईकर्मी*