औरैया14अक्टूबर*पीड़िता ने कोतवाली में जहर खाकर जान देने की दी धमकी*
*औरैया* स्थानीय मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया निवासी एक महिला ने रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक को गत दिवस दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अभी तक प्लाट क्रय विक्रय में धोखाधड़ी से संबंधित कोतवाली व पुलिस अधीक्षक समेत तीन प्रार्थना पत्र दे चुकी है , लेकिन उसकी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है। न्याय नहीं मिलने पर वह कोतवाली में जहर खाने को मजबूर होगी। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।
मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया निवासी नीलम पुत्री राम दत्त शर्मा ने 13 अक्टूबर को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने गत 13 जून 2021 को कोतवाली प्रभारी को प्रथम प्रार्थना पत्र कस्बा खानपुर कोतवाली औरैया निवासी एक नामजद के खिलाफ प्लाट क्रय विक्रय में धोखाधड़ी से संबंधित दिया था। जिसका निस्तारण नहीं हो सका। इसके बाद प्रार्थिनी ने गत 2 अगस्त 2021 को पुनः उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र का भी निस्तारण नहीं किया गया। प्रार्थिनी ने निस्तारण नहीं होने के चलते पुनः 13 सितंबर 2021 को पुलिस अधीक्षक को उपरोक्त संबंध में प्रार्थना पत्र दिया , लेकिन अभी तक पुलिस चौकी के जांचकर्ता नामजद दरोगा द्वारा समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। आगे कहा है कि उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाते हुए कहा है , कि न्याय नहीं मिलने के चलते वह थक हार कर कोतवाली औरैया में आगामी 22 अक्टूबर 2021 को जहर खाने को मजबूर होगी। उसकी मृत्यु की सारी जिम्मेदारी थाना पुलिस की होगी। संवाददाता ने जब उक्त आशय की विस्तृत जानकारी के लिए शिकायतकर्ता पीड़िता के मोबाइल नंबर पर दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेनी चाही , तो उसके मोबाइल नंबर की वैधता समाप्त बताई गई।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…