ब्रेकिंग न्यूज
निगड़ा (औरैया)
औरैया14अक्टूबर*निगड़ा में चल रही श्री मद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप ने श्रोताओं का मनमोहा*
निगड़ा में गमा देवी मंदिर पर चल रही श्री मद भागवत कथा मे आचार्य अखिलेश द्विवेदीने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई कथा सुन श्रोता इस मंत्रमुग्ध हो गए। आचार्य जी ने बताया जब पर अधर्म बड़ा है। तब 2 अधर्म का विनाश करने स्वयं परमपिता परमेश्वर ने जन्म लिया। गमा देवी मंदिर के पुजारी ओम शरण चतुर्वेदी ने बताया की इस मंदिर पर वर्षों से श्री मदभागवत होती अरही है। आज से लगभग 30वर्ष पहिले स्वयं माता रानी के गांव वालों को दर्शन दे कर के कथा सुनने की इच्छा जताई थी तब से आज तक ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से कथा ब विशाल भंडारे का आयोजन होता चला आरहा है। कथा मे समस्त ग्राम बासी व क्षेत्र वासियों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया।
संवाददाता सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*