औरैया14अक्टूबर*नवमी के दिन देवी मंदिरों पर उमडा श्रद्धा का सैलाब*
*जिले में विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने मां सिद्धिदात्री का किया अनुष्ठान*
*औरैया।* शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 7 अक्टूबर गुरुवार से 14 अक्टूबर तक जनपद में विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने श्रद्धा पूर्वक अनुष्ठान किए। देवी भक्तों ने देवी प्रतिमाओं की स्थापना भी की। देवी मंदिरों व घरों में श्रद्धालु भक्तगणों ने दुर्गा मां के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किये। इसकी साथ ही जगराते भी हुए। अष्टमी व नवमी तिथि को श्रद्धालु भक्तगणों ने विभिन्न देवी मंदिरों पर झंडे व जवारे भी चढाये। नवमी तिथि को देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसके चलते मंदिरों पर मेला जैसा नजारा रहा। ढोल मजीरो के बीच श्रद्धालु युवक , युक्तियां , महिला व पुरुष देवी गीतों के साथ थिरकते नजर आये। श्रद्धा का पर्व हर्ष उल्लास के वातावरण में गुरुवार को माँ दुर्गा के नववें स्वरूप मांँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो गया। नवमी तिथि को कुछ मंदिरों पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने प्रसाद को छका।
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जनपद के विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों का श्रद्धा का सैलाब उमड़ता रहा। भक्तगणों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना के साथ स्थापना भी की। इस दौरान देवी मंदिरों व घरों में देवी मां के भजन कीर्तन होते रहे , तथा अचरी एवं जगराते भी हुए। गुरुवार नवमी तिथि को श्रद्धालु भक्तगणों ने मां दुर्गा के नववें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन तथा हवन आदि के साथ आराधना करते हुए व्रत का पारायण किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों पर ढोल मजीरो के साथ नृत्य गायन करते हुए दंडवत प्रणाम कर देवी मां की स्तुति की। इसके साथ ही देवी मंदिरो पर डाला चढाये व कन्या भोज कराया। औरैया के दुर्गम बीहड में स्थित मां मंगलाकाली मंदिर के साथ ही मोहल्ला पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर , महावीर गंज में कालीमाता मंदिर , मोहल्ला बनारसीदास में महामाया काली मंदिर, मोहल्ला नरायनपुर स्थित संतोषी माता मंदिर व गमा देवी मंदिर के अलावा शीतला माता मंदिर , विंध्यवासिनी मंदिर , राम जानकी मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों पर श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों ने मां सिद्धिदात्री की स्तुति की व आरती करने के लिए आते-जाते रहे। इसी तरह से जनपद के विभिन्न कस्बों दिबियापुर , कंचौसी, सहायल , सहार, वेला , एरवाकटरा , बिधूना , अछल्दा , फफूंद , अटसू, अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज , अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी माँ की उपासना आराधना करने के समाचार प्राप्त हुए है। शहर के मोहल्ला पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर तथा मोहल्ला महावीर गंज स्थित कालीमाता मंदिर पर विशाल भंडारों का आयोजन हुआ , जहां पर श्रद्धालु भक्तगणों ने प्रसाद छका। इस तरह से शारदीय नवरात्र का पर्व सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान जनपद में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।