October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14अक्टूबर*दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति से किसानों के उत्थान के विषय पर चर्चा हुई

औरैया14अक्टूबर*दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति से किसानों के उत्थान के विषय पर चर्चा हुई

औरैया14अक्टूबर*दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति से किसानों के उत्थान के विषय पर चर्चा हुई

सेंगर नदी इलाके के गांव बड़ी पड़रिया में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति से किसानों के उत्थान के विषय पर चर्चा हुईं ।जिसमे आगरा से आयेदुग्ध उपार्जन के वरिष्ठ अधिकारी आर पी सिंह ने कहा कि किसानों को हर वर्ष वारिश, सूखा आगजनी जैसी प्राकृतिक घटनाओं के चलते किसानों की हालत खराब हो रही है ।उसकी लागत अधिक होने तथा उत्पादन कम आने से उसकी हालत दयनीय होती जा रही है ।इसलिए उसे दुधारू पशु पालकर ही उसकी तरक्की सम्भव है ।रवि सिंह ने कहा कि केन्र्द व प्रदेश सरकार भी ज्यादा से ज्यादा दुधारू पशु पालने पर जोर दे रही है । इस लिए किसान ज्यादा से ज्यादा दुधारू पशु पालकर अपने विकास की नई इबारत लिख सकते हैंइसके बादउन्नति शील किसानों को बाल्टी का वितरण किया गया किसानों को ।इस ।मौके पर समिति के अध्यक्ष रामनरायन, सचिव रंगलाल,लाल सिंह पाल, रामचन्द्र पाल, हरिश्चंद पाल पूर्व प्रधान,जय प्रकाश तिवारी प्रकाश चन्र्द, विजय सिंह,आदेश यादव,अनिल यादव आदि किसान भाई मौजूद थे ।

Taza Khabar