औरैया14अक्टूबर*खेत जोत रहे किसान की हालत बिगड़ने से मौत*
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
*औरैया।* जनपद जालौन थाना कुठौंद क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी एक किसान गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से अपना खेत जोत रहा था। उसी समय उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल औरैया ले आये। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।
जनपद जालौन थाना कुठौंद क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी किसान राम प्रकाश 52 वर्ष पुत्र शालिकराम गुरुवार की सुबह करीब साढे 7 बजे अपने खेत पर किसी अन्य के ट्रैक्टर से अपना खेत जोत रहा था, उसी समय अचानक उसकी हालत बिगड़ गई , और वह स्टेरिंग पर सिर रखकर छटपटाने लगा। खेत पर मौजूद उसका बड़ा पुत्र विक्रम 18 वर्ष तथा परिजन व ग्राम प्रधान उसे आनन-फानन निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया ले आये ,जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार किसान की हृदय गति रुक जाने से मौत का होना बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। बताया जाता है कि उपरोक्त किसान की पांच संतानों में तीन पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। जिनमें से दो पुत्रियों और एक पुत्र की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा पुत्र उमाशंकर करीब 15 वर्ष का है। ग्राम प्रधान ने बताया कि उपरोक्त मृतक किसान के नाम करीब डेढ़ बीघा खेती है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। किसान की मौत से उसकी करीब 70 वर्षीय मां तथा पत्नी सुशीला देवी एवं अन्य परिजनों का करुण- क्रंदन गूंज रहा था।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…