औरैया14अक्टूबर*ऑटो पलटने से 5 कन्याएं गंभीर घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के गांव पन्हर निवासी दृष्टि राजपूत 15 वर्ष व सृष्टि राजपूत पुत्री जितेंद्र कुमार, कामिनी 10 वर्ष पुत्री अखिलेश कुमार, कंचन 17 वर्ष पुत्री महेश चंद्र व आशिकी 13 वर्ष पुत्री कुंवर सिंह गुरुवार की शाम लगभग छह बजे कन्या खाकर ऑटो से अपने घर वापस लौट रहीं थीं। जैसे ही उनका ऑटो सदर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित गल्ला मंडी के सामने पहुंचा ही था। कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे सवारियां भरा ऑटो पलट गया। टक्कर से ऑटो में सवार सभी पांचों किशोरियां गंभीर रुप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया। उधर टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके पर खड़ा हो गया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व चालक को कोतवाली पहुंचाया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*