October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13सितम्बर*बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी शख्त कार्यवाही-एसपी

औरैया13सितम्बर*बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी शख्त कार्यवाही-एसपी

ब्रेकिंग न्यूज़

औरैया13सितम्बर*बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी शख्त कार्यवाही-एसपी

बच्चा चोरी के शक में हरी के पुरवा गांव में एक साधु भीख मांगने वाले की कुछ लोगों ने की थी पिटाई औरैया पुलिस ने की सख्त कार्यवाही। पीड़ित साधु को घर से लबुलाकर कराई गई डॉक्टरी साधु को पीटने वाले युवकों पर कराया गया मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार बाकी के गिरफ्तारी के लिए टीमें की गई गठित। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने उच्च स्तरीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी 24 घंटे में तथ्यों को पेस करने का दिया समय।

समस्त थानाध्यक्षों को पीस कमेटी की बैठकों में ग्राम प्रधान ग्राम चौकीदार आदि संभ्रांत व्यक्तियों के बीच की जाए चर्चा जिससे ऐसी घटनाओं पर लगे रोक लोगों को करे जागरूक। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने कहा किसी भी दशा में कानून को हाथ में लेने की नहीं है जरूरत आवश्यकता पड़ने पर डायल करें 112 या थाना पुलिस को सूचित तुरंत की जाएगी मदद।

औरैया से

Taza Khabar