औरैया13सितम्बर*गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का हुआ आयोजन*
*ककोर,औरैया।* आज मंगलवार को जिला मुख्यालय के पास प्राथमिक विद्यालय ककोर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढाकर विटामिन प्रोटीन युक्त दाल तथा फलों की टोकरी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा। किसी के लिए जीवन में मां बनना बड़ा सौभाग्य का विषय है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य ध्यान रखना अति आवश्यक है। माता के स्वास्थ्य पर ही बच्चे का स्वास्थ्य निर्भर होता है। अतः गर्भवती महिला को सभी पौष्टिक आहार लेने चाहिए। जिससे जन्म के समय बच्चे के वजन पर प्रभाव ना पड़े। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा हमें हर हाल में जच्चा बच्चा दोनों का ध्यान रखना है। दोनों के स्वस्थ होने से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।बाद में गोद भराई के कार्यक्रम में शिवानी पत्नी आयुष ,प्रिया पत्नी अभिजीत की रस्म रिवाज के साथ गोद भराई की गई, बाद में एडीएम व सीडीओ ने स्कूल प्रांगण मे वृक्षारोपण किया। मौके पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, सीडीओ अनिल कुमार सिंह,कंचन श्रीवास्तव जिला मंत्री आंगनवाड़ी गीता पांडे चंद्रकांति मिश्रा, ममता दीक्षित सहायिका विंधेश्वरी , ग्राम प्रधान संत कुमार, सुरेंद्र दुबे , डीपीओ वीरेंद्र कुमार, आदित्य बाबू , सौरभ तिवारी प्रतिभा कठेरिया , गौरव कुमार उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय नगला जयसिंह के आंगनवाड़ी केंद्र पर गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें कार्यकर्त्री रीता वर्मा द्वारा लाभार्थी उमा देवी पति अमित कुमार की गोद भराई रीत रिवाज से हुई। इस मौके पर आंगनवाड़ी रीता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय की अलका यादव, सौम्या व अरुणेश कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,