औरैया13सितम्बर*आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने गोद भराई उत्सव आयोजित किया।
आज पांचवे पोषण माह के उपलक्ष्य में जिला औरैया के ब्लॉक अछल्दा की ग्राम पंचायत औतों के आगनवाडी केंद्र में आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने गोद भराई उत्सव आयोजित किया। सर्वप्रथम आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने उत्सव में शामिल महिलाओ के साथ मिलकर गर्भवती अर्चना को लाल चुनरी उढ़ाई फिर सिन्दूर अक्षत लगाया।किशोरी बालिकाओं ने पोषण रंगोली बनाई। रंगोली में सुमन चतुर्वेदी ने पोषण मटका सहजन के साथ स्थापित किया । गर्भवती माता को पोषण डलिया में हरी सब्जी नींबू पोषाहार आंवला मौसमी फल पोषण थाली जिसमे तिरंगा भोजन गुड चना आयरन कैल्शियम की गोली दिया। गर्भवती माता का वजन किया।आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने बताया की गोद भराई उत्सव में ये डेमो दिया जाता है को गर्भवास्था के दौरान गर्भवती माता को क्या खाना चाहिए जिससे वह स्वस्थ शिशु को जन्म दे सके।उत्सव में सहायिका माधुरी के साथ अलका उमा रजनी नेहा ने प्रतिभाग किया। किशोरी बालिका वंशिका दीपा प्रियांशी इशू मणि मनस्वी भूमि ने पोषण रंगोली बनाई।
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आजतक
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,