औरैया13मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग हुए घायल*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में फफूंद थाना क्षेत्र के अकबरपुर डाँडा गाँव निवासी राघवेंद्र पुत्र धर्मेंद्र, इटावा जनपद के थाना बकेवर अंतर्गत मन्दिर महेवा गाँव निवासी श्रीकांत पुत्र सुरेश बाबू, व जैतपुर गाँव निवासी आकाश पुत्र भुवनेश घायल हो गए। सी एच सी अजीतमल में प्राथमिक उपचार के बाद राघवेंद्र और श्रीकांत को जिला अस्पताल औरैया रेफर कर दिया गया।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *कार्ड बांटकर लौट रहे दंपति दुर्घटना में हुए घायल*
कलमकार
*अजीतमल औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर बल्लापुर के पास शादी के कार्ड बांटकर घर वापिस जा रहे दंपति की मोटर वाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गयें, जिन्हे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने गम्भीर अवस्था में कानपुर हैलट के लिये रेंफर कर दिया गया।
कानपुर देहात के कस्बा राजपुर निवासी राजू सिंह पुत्र रामनाथ अपनी पत्नी समुद्री देवी के साथ वाइक से पाय के अडडा इटावा अपनी ससुराल अगले महीने होने वाली बेटे की शादी के कार्ड बांटने गये थे । सोमवार को वह वापिस लौट रहे थें। जैसे ही वह बाबरपुर-फफूॅद मार्ग से होते हुए अन्य रिश्तेदारियों में कार्ड वांटने जा रहे थें। जैसे ही वह अटसू के आगे बल्लापुर के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह लोग बुरी तहर घायल हो गयें। एम्बूलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपस्थिति डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट के लिये रेंफर कर दिया।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *कार्ड बांटकर लौट रहे दंपति दुर्घटना में हुए घायल*
कलमकार
*अजीतमल औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर बल्लापुर के पास शादी के कार्ड बांटकर घर वापिस जा रहे दंपति की मोटर वाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गयें, जिन्हे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने गम्भीर अवस्था में कानपुर हैलट के लिये रेंफर कर दिया गया।
कानपुर देहात के कस्बा राजपुर निवासी राजू सिंह पुत्र रामनाथ अपनी पत्नी समुद्री देवी के साथ वाइक से पाय के अडडा इटावा अपनी ससुराल अगले महीने होने वाली बेटे की शादी के कार्ड बांटने गये थे । सोमवार को वह वापिस लौट रहे थें। जैसे ही वह बाबरपुर-फफूॅद मार्ग से होते हुए अन्य रिश्तेदारियों में कार्ड वांटने जा रहे थें। जैसे ही वह अटसू के आगे बल्लापुर के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह लोग बुरी तहर घायल हो गयें। एम्बूलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपस्थिति डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट के लिये रेंफर कर दिया।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *दूसरी बार हुई विद्यालय मे चोरी मिड-डे-मील का सामान चोरी कर ले गयें चोर*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* ब्लॉक क्षेत्र के एक विधालय मे चोरों ने ताला तोड़कर मिड-डे-मील का सामान पार कर दिया। सुबह विद्यालय स्टाफ ने जाकर के देखा तो सामान गायब मिला, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनपुर स्थिति प्राथमिक विधालय जगनपुर के सहायक अध्यापक शिवम चौहान ने कोतवाली मे तहरीर दी है कि सोमवार की सुबह गॉव के बच्चो ने सूचना दी कि रसोई घर का ताला टूटा पड़ा है। तब मोके पर जाकर के देखा रसोई घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया। जिसमे रसोईघर में रखा सिलेण्डर, भट्टी, विद्यालय का राशन सहित अन्य सामान चौरी कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी विद्यालय में पहली बार 03 मार्च 2025 को असमाजिक तत्वों द्वारा चोरी की घटाना को अन्जाम दिया गया था। जिसकी सूचना सम्बन्धित पुलिस चौकी को दी गयी थी। परन्तु आज तक कुछ नही हुआ है, आज पुनः चोरी की घटना घटित हो गयी है।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *बाइक सवार दंपति पुत्र सहित दुर्घटना में हुए घायल*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अजीतमल फफूंद मार्ग पर अटसू के पास बेटी घर हुई गमी में अपने बेटे के साथ जा रहे दंपति मार्ग दुर्घटना मे घायल हो गये जिन्हें सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरपुर निवासी अनुरूद्व पुत्र चेतराम अपनी पत्नी मालती के साथ अपने बेटे अंकित की बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छोटी बिरिया मे रहने वाली बेटी के घर हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही उनकी वाइक अटसू के पास पहुंचीं तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह लोग घायल होकर गिर गयें। मौके पर पहुंचीं एम्बूलेंस ने तीनों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया, जहां पर उपस्थिति डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में मालती को जिला अस्पताला रेंफर कर दिया।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *मौसी के घर आई किशोरी हुई लापता,मुकदमा पंजीकृत*
कलमकार
*अजीतमल औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अटसू चौकी क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आई चौदह वर्षीय किशोरी गायब हो गई। किशोरी के पिता ने एक नामजद युवक पर बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरी जिले के करहल कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी चौदह वर्षीय पुत्री एक माह पहले अटसू चौकी क्षेत्र के गांव में रहने वाली अपनी मौसी के घर आई थी। रविवार को इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के गांव भारपुरा निवासी अंकित कुमार आशिक उसको बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *अतिरिक्त दहेज में मांगे को लेकर कर दी मारपीट, मुक़दमा दर्ज*
कलमकार
*अजीतमल औरैया।* विवाहित महिला ने अपने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज को माँग करने, नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देकर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगा कर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया।
कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी वैशाली चौहान पत्नी रविंद्र सिंह गौर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया कि मेरी 20 फरवरी 2018 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी। पीड़िता के पति रविंद्र सिंह शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग करने को लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे। बीते 10 मई 2025 की सुबह मेरे पति आए और अतिरिक्त दहेज की माँग करने लगे। जब प्रार्थनी ने रुपए मांगने से मना कर दिया तो उसके साथ पति ने गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर जांच करनी शुरू कर दी है।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *पुलिस ने 18 क्वाटर देशी शराब के साथ युवक को पकड़ा*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* अटसू चौकी के उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह मय पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान बल्लापुर जाने वाले रास्ते से शिव मिलन उर्फ भल्लू पुत्र पुत्तन निवासी बीघेपुर को 18 क्वाटर देशी शराब के साथ पकड़ लिया।कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निजी मुचलका पर छोड़ दिया।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *सट्टा की खाईबाड़ी करते युवक को दबोचा*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज मय पुलिस फोर्स के साथ चैकिंग के दौरान अनंतराम सर्विस रोड पर शिवम सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह सेंगर निवासी मुडैना रूपशाह को सट्टा लगाते समय दबोच लिया।जामा तलाशी में 470 रुपए, सट्टा पर्ची व एक पैन मिला। कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *फूंके ट्रांसफार्मर को बदलने की ग्रामीणों ने की मांग*
*ट्रांसफार्मर फुंकने विद्युत आपूर्ति नहीं होने से गर्मी में बेहाल ग्रामीण*
कलमकार
*कंचौसी,औरैया।* सहार विकास खण्ड के लछियामऊ गांव में लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते तीन दिनों से फूंका पड़ा है। ग्रामीणों को इस उमस भरी गर्मी में बिजली के अभाव में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है। .उपरोक्त 250 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार की दोपहर अचानक तेज आवाज के साथ फुंक गया। इससे आधे गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। गांव में शाम ढलते ही पूरी तरह से अंधेरा छा गया। ग्रामीणों ने शनिवार को ही ट्रांसफार्मर फुंके जाने के सूचना बिजली विभाग को दे दी थी। बावजूद सोमवार तक विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है। ग्रामीण नरेंद्र कुमार, सचिन सविता , मोहित, भानु कुमार, गोल्डी शुक्ला, रोचन शुक्ला आदि का कहना है कि गांव में लगा 250 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड हो गया है। इससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के चलते बार-बार जल जाता है। उक्त ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 250 केवीए से बड़ा ट्रांसफार्मर लगवाना नितांत आवश्यक है। एस डी ओ दिबियापुर संतोष कुमार ने बताया जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *पुलिस में चयनित हुए अभ्यार्थियों का हुआ सम्मान*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मीनगर स्थिति उज्ज्वल कोचिंग सेंटर द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर यूपी पुलिस में चयनित हुए अभ्यार्थियों का सम्मान किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान विजय सिंह राजपूत एवं कपिल राजपूत प्रधान द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में कोचिंग संचालिका रीतू राजपूत द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुए पूर्व सैनिक शान्तकुमार शुक्ला, शिवम कुमार, राघव सिंह, कृष्णपाल, अंजली निषाद, मनीष राजपूत,आकाश राजपूत, का प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया। उन्होने बताया कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। वही मुख्य अतिथि विजय राजपूत ने भी चयनित अभ्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए अपने कर्त्तव्य ईमानदारी से निभाने की सलाह दी। इस अवसर पर कमल, कोमल, देवेन्द्र सिंह, रवि शर्मा, संजेश राजपूत, अवनीश तिवारी सहित काफी लोग मौजूद रहें।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *गोगा सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने राहगीरों को बांटा शरबत*
कलमकार
*औरैया।* भीषण गर्मी को देखते हुए गौगा सेवा ट्रस्ट द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार दोपहर ब्लाक गेट प्रार्थना नर्सिंग होम के सामने आने जाने वाले राहगीरों को शर्बत वितरण कर प्यास बुझाई। इस दौरान नीरज पोरवाल, विनोद यादव, अभिषेक पोरवाल,विजय गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, रमेश सोनी, विनोद पोरवाल, सर्वेश पोरवाल, हरिओम पोरवाल, विनय पुरवार, कपिल गुप्ता, आनंद नाथ पोरवाल, अश्वनी पोरवाल, दिनेश, मथुरा प्रसाद, उमेश विश्नोई, शीतू विश्नोई, वैभव, हर्षित, मोहित,अतुल, राकेश चौहान आदि लोग मौजूद रहें।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का व्याख्यान किया*
कलमकार
*फफूंद,औरैया।* काली माता मंदिर बाबरपुर रोड़ फफूंद में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन की कथा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य जिज्ञासु महाराज ने कहा कि जब पृथ्वी पापियों का बोझ सहन नहीं कर पा रही थी, तब सभी देवता ब्रह्मा जी व शिव के साथ क्षीर सागर में भगवान की स्तुति करने लगे। तब भगवान श्री हरि ने प्रसन्न होकर देवताओं को बताया कि मैं वासुदेव व देवकी के घर कृष्ण रूप में जन्म लूंगा और वृंदावन में मां यशोदा व नंदबाबा के घर बाल लीलाएं करूंगा। इसलिए आप सब भी उस समय धरती पर किसी ना किसी रूप में उपस्थित रहना।
आचार्य ने बताया कि जब भगवान ने पृथ्वी पर श्रीकृष्णा अवतार धारण किया तब सभी देवता और स्वयं ब्रह्मा व शिव जी भी भगवान की लीलाओं के साक्षी बने थे। उन्होंने बताया कि इस तरह जब भी पृथ्वी पर कहीं भी भगवान का जन्मोमोत्सव मनाया जाता है, तो ये सब देवी-देवता भी वहां अवश्य आते हैं और भगवान के जन्मोत्सव का आनंद लेते हैं। स्वामी साक्षी गोपाल दास महाराज ने कहा कि जब भगवान ने कृष्ण जन्म लिया था, तब पृथ्वी पर ना जाने कितने जन्मों से जीव भगवान की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी तरह जब भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है और उस जन्मोत्सव में जो भाग लेते है, वे कोई साधारण जीव नहीं होते वे बहुत पुण्यात्मा होते हैं। पांचवें दिन की कथा में परीक्षित बिटोली देवी एवं गंगासिंह यादव बाबा पुर्वा निवासी ने समस्त क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर भागवत कथा का श्रवण करें और पुण्य कमाएं।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *एक उम्मीद की राष्ट्रीय सचिव ने हैप्पी ओल्ड एज होम में वृद्धो के साथ मनाया अपना जन्मदिन*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* एक उम्मीद जन सेवा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री बहन दीक्षा यादव में अपना जन्मदिन हैप्पी ओल्ड आनेपुर वृद्ध आश्रम में केक काटकर वृद्ध महिला पुरुष के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया एवं वृद्ध महिलाओं व पुरुषों को साड़ी, गमछा प्रदान कियें। इसके साथ वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया।
एक उम्मीद जन सेवा समिति के जिला अध्यक्ष माननीय गौरव तिवारी जनपद औरैया के कुशल निर्देशन में एक उम्मीद जन सेवा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री बहन रेखा यादव ने औरैया पहुंचकर आनेपुर स्थित वृद्धा आश्रम में सभी वृद्ध महिलाओं,पुरुषों को साड़ी और अंगोछा भेंट कर एवं फल वितरित करके उनके साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। जनपद औरैया की सीमा में पधारते हुए जिला अध्यक्ष गौरव तिवारी की जिला कार्यकारिणी ने बहन दीक्षा यादव का जोरदार स्वागत किया। औरैया सीमा में घुसते ही बहन दीक्षा यादव ने आनेपुर वृद्धाश्रम में माताओं के साथ नाच कर अपना जन्मदिन खुशी के साथ सेलिब्रेट किया। अपना जन्मदिन किसी बड़े होटल में ना मनाकर कानपुर से पधारी बहन दीक्षा यादव ने वृद्धजनों के साथ जन्मदिन मना कर आशीर्वाद लिया।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना*
*दिन के समय ही चोरी की घटना को दिया अंजाम*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* बीते दोपहर से लेकर देर शाम तक चोरों ने दो घरों में चोरी कर ली। घर के लोग उस समय घर पर नहीं थे।
बाबरपुर कस्बे के मुहल्ला नवीन नगर निवासी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता अपनी दुकान पर गए थे। उनकी माँ सोनकली मुहल्ले में गई हुई थी। दोपहर को चोर घर में घुस गया। उनके कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ कर वहाँ रखे करीब तीन हजार रुपए चोरी कर लिए। उनके भाई के कमरे के दरवाजे का कुंदा तोड़ दिया। लेकिन चोरी नहीं कर सका। अनुमान है शायद सोनकली के वापिस आने की आहट चोरों को हुई तो कुंडा तोड़कर ही पीछे खुली पडी जगह से कूदकर भाग गया। अनिल ने पुलिस को मौखिक सूचना दी है। अन्य घटना भी इसी मुहल्ले में कुछ दूरी पर स्थित मुहल्ला नवीन नगर निवासी कुसुमलता पत्नी स्व. जनक सक्सेना के घर पर हुई। बीमार होने के चलते वह जालौन जनपद के क्योलारी गाँव स्थित अपनी पुत्री रानी के घर बीते 15 दिन पहले गईं हैं। घर के सभी कमरों के दरवाजे में ताले पड़े हैं। आस पास के लोगों ने गली से देर शाम निकलते समय कुसुमलता के घर के दरवाजे का कुंडा टूटा और ताला पास में ही पड़ा देखा। तो कई लोग एकत्र हो गये। कुसुमलता को सूचना दी। कुसुमलता ने बताया कि उनके कोई पुत्र नहीं है। चार पुत्रियां है। सभी के विवाह हो चुके हैं। दो पुत्रियाँ पूजा और आरती गाजियाबाद अपने अपने परिवार के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। इसलिए उन दोनों पुत्रियों का सामान भी यहीं घर के कमरे में रखी सेफ में रखा रहता है। मुहल्ले के लोगो ने चोरी होने की सूचना दी। चोरों ने मुख्य दरवाजे का कुंडा तोड़ दिया। अंदर कमरे के दरवाजे का कुंडा तोड़ दिया। कमरे की छत पर लगा पंखा चोरी कर लिया। कमरे में रखी दोनों सेफो को खोलकर उसमें रखे उनके व उनकी दोनों पुत्रियों के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस को सूचना दी है।वही मुहल्ले में चोरी को लेकर दहशत का माहौल है।
[13/05, 6:05 am] +91 96283 30454: *जिलें में शहर कस्बों देवालयों ग्रामीणांचलों में बंदरों से हर कोई त्रस्त*
*बंदरों के हमले से शहर सहित जिले में हो रही मोंते आमजन को नहीं मिल रही निजात*
*बंदर कुत्ता एवं गोवंश से हर कोई परेशान बंदर पकड़ने का अभियान बंद*
कलमकार
*औरैया।* जनपद में शहर कस्बों देवालयों एवं ग्रामीणांचलों में बंदरों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है। बंदरों के हमले से लोग कालकल्वित हो रहे हैं। बंदरों की बढ़ती हुई संख्या से हर कोई त्रस्त है। शहर कस्बों देवालयों एवं ग्रामीण अंचलों में बंदरों कुत्तों व गोवंशों से जिले के लोगों से लेकर आम लोग परेशान हैं। इन्हें पकड़ने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा कोई मुहिम में नहीं चलाई जा रही है। इतना ही नहीं अभियान में बंदरों को पड़कर इधर-उधर क्षेत्र में छोड़ देने से लोगों की समस्याएं बेढब हो गई हैं। .जिले में बर्षो से जहां एक और बंदरों की आप अप्रत्याशित संख्या बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर आवारा कुत्तों का भी कहर कम नहीं है। गोवंशों से भी लोगों को काफी नुकसान के साथ परेशानी हो रही है। शहर कस्बों एवं ग्रामीणांचलों के साथ ही देवालयों पर बंदरों का आतंक देखा जा सकता है, श्रद्धालु भक्तगण पूजन-अर्चन में भी परेशानी महसूस कर रहे हैं। बंदरों के हमले से जिले में लोग कालकल्वित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आवारा कुत्तों के काटने से कमोवेश आधा दर्जन से अधिक लोग कुत्तों द्वारा काटने के चलते समीप के स्थानीय अस्पताल में पहुंच रहे हैं। यही हाल जिले में आवारा गोवंशों का है जिसके चलते जहां एक और किसानों की फैसले आवारा गोवंश चरकर नष्ट कर देते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके हमले से भी लोग जख्मी हो रहे हैं, यहां तक की लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं एवं दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। इसी के चलते लोग समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं। .आपको बताते चलें कि नगर पालिका परिषद द्वारा गत वर्ष बंदर पकड़ने का अभियान चलाया था। इसके बाद कभी-कभार यह अभियान चलाया गया, लेकिन बंदरों को पड़कर इधर-उधर छोड़ने से उनकी संख्या ग्रामीण अंचलों के साथ ही शहर से सटे देवस्थान देवकली मंदिर एवं मां मंगला काली मंदिर पर इनका कहर देखा जा सकता है। यहां तक की श्रद्धालु भगतगण पूजा-पाठ में भी सुविधा महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूलों में जाने वाले बच्चें भी इन बंदरों से भयभीत रहते हैं,और बंदर उन पर भी यह बंदर हमला करने से नहीं चूकते हैं, इसी कारण से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में भी असहेज हो जाते हैं। इस प्रकार के समाचार जनपद के विभिन्न कस्बों शहर के अलावा कस्बा दिबियापुर, कंचोंसी, सहायल, सहार वेला याकूबपुर, उमरेंन, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, रुरूगंज, नेविलगंज, अछल्दा, फफूंद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना के साथ ही ग्रामीण अंचलों से प्राप्त हो रहे हैं। जनपद के संभ्रांत, वरिष्ठ, गणमान्य नागरिकों ने जनहित में उपरोक्त बंदरों, कुत्तों एवं गोवंशों से पकड़ने के लिए शासन व प्रशासन से मांग की है। देखना है कि शासन व प्रशासन इस समस्या का संज्ञान लेकर क्या कदम उठाता है अथवा मामला ढांक के तीन पात जैसा ही रहेगा यह सब भविष्य के गर्त में है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):