October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13दिसम्बर2022*यातायात पुलिस औरैया का सराहनीय कार्य।

औरैया13दिसम्बर2022*यातायात पुलिस औरैया का सराहनीय कार्य।

औरैया13दिसम्बर2022*यातायात पुलिस औरैया का सराहनीय कदम।

औरैया जनपद के औरैया सदर में जहाँ पर आए दिन जाम की स्थिति से नगरवासियों को जूझना पड़ता था वहाँ आज नगरवासियों को जाम से निजात दिलाने में जनपद के यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ0 के0 के0 मिश्रा जी ने अहम भूमिका निभाई है।

डॉ0 के0 के0 मिश्रा जी ने अपने सरल सौम्य और विनम्र भाव से जहाँ वाहन चालकों से अनुरोध करके वाहन टैक्सी स्टैंड पर पर खड़े करवाकर नगर ने जाम की समस्या से निजात दिलाकर नगरवासियों का दिल तो जीत ही लिया साथ ही वाहन चालक भी मिश्रा जी के सरल और सौम्य स्वभाव से गदगद हो रहे है।

धन्यवाद मिश्रा जी नगरवासियों को  आपसे  इसी समय का इंतजार था। लोग ये उम्मीद लगाए थे कि कोई न कोई तो ऐसा टीआई आएगा जो हम नगरवासियों को इस भीषण जैम से मुक्ति दिलाएगा।

नगर की जनता का आपसे एक और अनुरोध है कि जिस तरह आपने ब्लॉक रोड पर खड़ी होने बाली बसों को अपने विनम्र भाव से अनुरोध करके बसों को स्टेण्ड खड़ा होना सुनिश्चित किया।

उसी क्रम में जहाँ पर उन बसों को आपने स्टेण्ड पर खड़ा होना तय किया ,ठीक स्टेण्ड के सामने एवम टेलीफोन एक्सचेंज के आगे जो दो बसे खड़ी होती है। आप अपने अनुरोध से उनका भी स्टेण्ड पर खड़ा होना सुनिश्चित करने की कृपा करें क्योंकि यहाँ पर बसों के खड़े होने से यातायात व्यवस्था बाधित ही रही है।

साथ ही आपका ध्यान थोड़ा सुभाष चौक पर भी आकर्षित करना चाहूंगा कि सुभाष चौक पर अब उस समय नियमित परिवहन निगम की बसे बस स्टेशन पर न खड़ी होकर बस स्टैंड से निकल कर आगे पीछे लाइन वार कानपुर रोड पर खड़ी होकर जाम जैसी स्थिति पैदा करती है जिससे यातायात व्यवस्था भंग होती है।

कृपया आपसे ये थोड़ा सा अनुरोध है कि इन दोनों समस्याओं से नगरवासियों को शीघ्र निजात दिलाने की कृपा करें , धन्यवाद।

 

Taza Khabar