January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17दिसम्बर*प्रशासन की सह पर दबंग भू माफिया कर रहे जबरदस्ती कब्ज

औरैया17दिसम्बर*प्रशासन की सह पर दबंग भू माफिया कर रहे जबरदस्ती कब्ज

औरैया17दिसम्बर*प्रशासन की सह पर दबंग भू माफिया कर रहे जबरदस्ती कब्ज

औरैया जनपद अंतर्गत औद्योगिक नगरी दिबियापुर में सेहुद बम्बा एनटीपीसी रोड पर  रविन्द्र सिंह राजपूत की जमीन पर यादवो की दबंगई भाजपा सरकार में भी कायम है प्रशासनिक अधिकारी भी दबंगो का पूरा सपोट कर रहे है क्योंकि प्रशासन में सभी अधिकारियों से बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई और जमीन पर अवैध कब्जा बरकरार जारी है।

ऐसा लगने लगा है कि अब केवल दबंगो की ही सुनवाई होगी सज्जन एवम ईमानदार व्यक्ति की कही कोई सुनवाई नही है क्योंकि जिले के सभी अधिकारी उन्ही की बात सुनते नजर आ रहे है जो दबंग और पानी की तरह पैसा बहाते है।

आपको अवगत कराना चाहूँगा की विगत 6 दिसम्बर को इसी भूमि को तहसीलदार व लेखपाल ने पैमाइस कर चिन्हित करवाकर अवैध कब्जा रुकवा  दिया था परंतु उसके बाबजूद भी दबंग लोग अवैध कब्जा करने से बाज नही आ रहे है।

आज की रात में उसी विवादित जमीन पर भू माफियो ने ट्रेक्टर ट्रॉली लगवाकर मिट्टी भराई का कार्य किया वादी रविन्द्र सिंह कार्य को रोकने के लिए जब थाना  व एसपी को फोन किया गया तो उन लोगो ने कोई सुनाई नही हुई तदोपरांत जब पुलिस महा निरीक्षक जी ने वायरलेस से एसपी औरैया से कहा तब जाकर कब्जा रुकवाया गया।

आज सुबह मीडिया के समक्ष भी दिबियापुर पुलिस मौके पर खड़ी और अवैध कब्जा कर रहे लोग सक्रिय रहे। समाचार लिखे जाने तक अवैध कब्जा कार्य जारी रहा थाना दिबियापुर पुलिस प्रशासन मूक दर्शक खड़ा रहा कब्जा जारी है।

दिबियापुर से एसपी बाजपेयी की रिपोर्ट यूपीआजतक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.